Follow Us

जिलासड़कसुरक्षा_समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

जालौन:- #जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में ‘‘#जिलासड़कसुरक्षा_समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई एवं पूर्व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। उन्होने बताया कि कालपी नगर पंचायत में आलमपुर वाईपास चैराहे से कालपी के अन्दर तक का मार्ग जो कालपी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण भारी वाहनों का इस मार्ग से आवागमन होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है उसको कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ठीक कराये जाने एवं कालपी में प्रवेश मार्ग पर झाँसी की रानी की मूर्ति स्थापित करने व फुट ओवरब्रिज बनाने व जनपद के दोनों टोलों के निकट पार्किंग स्थल बढ़ाने व पिरौना से कालपी के बीच के कटों को समाप्त करने हेतु एन.एच.ए.आई को निर्देश दिये गये, जिसमें एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पेट्रोल टैंक के मालिक द्वारा गैर कानूनी तरीके से वह कट बनाये गये हैं। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि उन पेट्रोल टैंक मालिक को अपने स्तर से नोटिस प्राप्त कराने हेतु कहा गया। यदि ये कट पुनः किये जाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करा दिया जायेगा। जनपद के जिन स्थानों सड़क में सांकेतिक चिन्हों की आवश्यकता है उन स्थानों को चिन्हित कर सांकेतिक चिन्ह लगाये जाने एवं जजी के पास के पास पटेल चैराहे के सर्किल को कम करने व जिला परिषद से चुर्खी वाईपास चैराहा तक मार्ग का चैड़ीकरण करने व जालौन-कोंच मार्ग पर सांकेतिक चिन्ह लगाये जाने हेतु पी.डब्ल्यू.डी. को निर्देशित किया गया। कदौरा से हेमन्तपुरा मार्ग तक झाड़ियों को हटाये जाने एवं सड़क के किनारे खाली सड़क की मिट्टी कटी हुई है उस पर मिट्टी डलवाने हेतु पी.डब्ल्यू.डी. को निर्देशित किया गया। चुर्खी चैराहे पर बिजली को जो तार क्षतिग्रस्त हुआ है उस क्षतिग्रस्त तार को ठीक कराने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। स्टेशन रोड पर पी.एन.बी. बैंक के सामने वाले कट को समाप्त किये जाने हेतु ई.ओ. नगर पालिका उरई को निर्देशित किया गया। टाउन हाॅल में खड़ी होने वाली वाहन के वाहन स्वामियों व अन्य लोगों द्वारा उक्त स्थल पर शराब पीकर खाली बोतलें वहाँ फेंक दी जातीं हैं, जिससे आम जनमानस को आने-जाने में असुविधा होती है। साथ ही पी.डब्ल्यू.डी. उरई को जहाँ-जहाँ स्कूल हैं वहाँ सांकेतिक चिन्ह् लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। ग्राम छिरिया में कई ब्रेकर बनाये गये हैं उनको समाप्त कर केवल एक बे्रकर रखने हेतु पी.डब्ल्यू.डी. को निर्देशित किया गया। वी-मार्ट से बजरिया की तरफ जाने वाले रास्ते में दुकानदारों द्वारा दोनों तरफ वाहन खड़े कर लिये जाते हैं, जिससे आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिस हेतु पलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस विभाग को उक्त स्थल का निरीक्षण कर दुकानदारों के वाहन हटाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि उरई के सभी चैराहों पर कम से कम 100 मीटर की दूरी पर ई-रिक्शा व आॅटोरिक्शा खड़े किये जायें जिससे जाम की स्थिति न बनें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र , क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रा0स0प0नि0 उरई, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई, एन.एच.ए.आई. के प्रतिनिधि, अध्यक्ष, बस/ट्रक आपरेटर एसोसिएशन, विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।।। रिपोर्ट।। रोहितसोनी जिला ब्यूरो इण्डियन टीवी न्यूज से जालौन

Leave a Comment