Follow Us

बाह। पिनाहट, भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चंबल बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चंबल बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बाह। पिनाहट, बाह क्षेत्र से सटी चंबल नदी में बीते दिनों आई बाढ से तटवर्ती इलाके के 40 गांवों में डूबने से फसलें तबाह हो गई। 14 गांवों में जलमग्न हुए मकान नष्ट हो गये। ब्रहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम मुद्गल और प्रदेश सचिव श्रवण सिंह भदौरिया के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम अब्दुल बासित को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण किसानों के हुए नुकसान का आंकलन कराने और उनको आार्थिक सहायता दिलाने की मांग की। बेघर हुए परिवारों के लिए घर बनवाये जाने की मांग कर कहा ‌ कि बाढ ने उमरैठापुरा, क्योरी बीच का पुरा, रेहा,गुढा,गोहरा, रानीपुरा,भटपुरा,झरनापुरा, भगवान पुरा, मऊ की मढैया, डगोरा,कछियारा आदि गांवों में किसान परिवार दाने दाने को मुहताज हो गये है। एसडीएम ने उन्हें नुकसान का आंकलन कराने और मानक के अनुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राधिकादास महाराज, सुनील कुमार, अभिनव यादव, सुमन ठाकुर, देवेन्द्र सिंह परिहार, विपिन परिहार, हिमांशू बरुआ, रोहित आदि मौजूद रहे।

आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट

Leave a Comment