Follow Us

फतेहाबाद । वैक्सीन लगवाने के लिए उमडी भीड़, 271 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

वैक्सीन लगवाने के लिए उमडी भीड़, 271 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

फतेहाबाद । फतेहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत वरना में ‌‌ शुक्रवार को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप लगाया गया ।इस दौरान कैंप में क्षेत्रीय प्रधान राजेश वर्मा ने सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन लगवाई। साथ ही राजेश वर्मा प्रधान की अपील पर बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप में उमड़ पड़े।

271 लोगों ने शाम तक वरना में वैक्सीन लगवाई। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सक ने निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम पंचायत वरना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को सरकारी स्कूल में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए कैंप लगाया गया ।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए आने लगे। वहीं क्षेत्रीय प्रधान राजेश वर्मा ने कोरोना वैक्सीन के कैंप के बारे में लोगों को जागरूक किया । तथा प्रधान राजेश वर्मा ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी, उन्होंने तत्काल ग्रामीणों के सामने ही कोरोनावायरस कि वैक्सीन लगवाई। इस दौरान राजेश वर्मा प्रधान ने कहा कि वैक्सीन के बारे में विरोधी लोग भ्रम फैला रहे हैं। तथा उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अपना तथा अपने परिवार के बचाव के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाएं ।इस दौरान देर शाम तक महिलाओं और पुरुषों की लाइन लगी रही। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश वर्मा,देवेंद्र सिंह डीलर ,पुरुषोत्तम रोजगार सेवक ,कंचन देवी आशा, बनवारीलाल प्रधान ,रामसेवक प्रधान ,अबिताब वर्मा, जितेंद्र वर्मा ,कुलदीप वर्मा, आदि बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाई।

आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट

Leave a Comment