Follow Us

जनहित में नही लगेगा मेला लेकिन होगा रावण दहन

*जनहित में नही लगेगा मेला लेकिन होगा रावण दहन
ग़ाज़ीपुर से ब्यूरो जाशवन्त कुशवाहा की रिपोर्ट

गाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशमी के रावण वध व पुतला दहन का कार्यक्रम गाजीपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान, लंका में किया जाएगा कमेटी के संरक्षक जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह व सह संरक्षक पुलिस अधीक्षक, ग श्री राम बदन सिंह के हाथों कोविड-19 प्रोटोकाल के नियम के अंतर्गत होना निश्चित है। लेकिन इस बार लंका मैदान में कोई मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा और जनहित में गेट बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत अध्यक्ष श्री दीनानाथ गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई और इस बात की जानकारी कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता और मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी ने संयुक्त बयान में जारी किया है। 15 अक्टूबर को दशमी की तिथि पर रावध दहन किया जाएगा, इस दिन लंका मैदान में रावण पुतले के दहन किए जाने की परंपरा अति प्राचीन है, जानकारों के अनुसार इस दिन अभिजित मुहूर्त 11:36 बजे से 12:24 बजे तक शुभ है, एवम रावण दहन का शुभ समय 7 बजकर 26 मिनट से 9 बजकर 22 मिनट रात्रि तक उत्तम है, अतः रावण पुतला दहन का कार्यक्रम 7.30 पर होना निश्चित है। इस दौरान लंका मैदान में कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन नहीं किए जाने का फैसला प्रशासन के साथ हुई बैठक में लिया गया है। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडिया, मीडिया और एलईडी स्क्रीन द्वारा किया जाएगा। रामलीला कमेटी सभी जनपदवासियों से अनुरोध करती है कि त्योहारों के पावन अवसर पर कोरोना संक्रमण के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पालन करें। 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार सांयकाल 7 बजे से होने वाले रामलीला मंचन और रावण पुतला दहन कार्यक्रम के प्रसारण का लिंक सोशल मीडिया द्वारा सभी जन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष श्री दीनानाथ गुप्ता, योगेश वर्मा, विनय सिंह, रोहित अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, वीरेश राम वर्मा, अजय पाठक, अशोक अग्रवाल, लव त्रिवेदी, शिवपूजन तिवारी, ओमनारायण सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे, संचालन ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी ने किया।

*ग़ाज़ीपुर से ब्यूरो जाशवन्त कुशवाहा की रिपोर्ट*

Leave a Comment