Follow Us

रावण दहन कल शाम पांच बजे तहसील ग्राउंड पर,शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य

इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल से

ब्यूरो चीफ – लखन ठाकुर, रिपोर्टर- समीर पटेल

रावण दहन कल शाम पांच बजे तहसील ग्राउंड पर,शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य
दमोह.श्री राम सेवा समिति दमोह का 41 वें वर्ष का रावण दहन कार्यक्रम कल शाम पांच बजे तहसील ग्राउंड पर शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए संपन्न होगा.जिसमें प्रभु श्रीराम पांच फुट के रावण के पुतले का अपने अग्निवाण से दहन कर विजयादशमी पर्व की शुरूआत करेंगें.असत्य पर सत्य की विजय, अधर्म पर धर्म की जीत का यह पर्व श्री रामजी सेवा समिति ने लोकहित में प्रतीकात्मक रूप से मनाने का निर्णय लिया हैं. क्योंकि इस कार्यक्रम में लगभग दस हजार से अधिक लोग तहसील मैदान पर एकत्रित होते थे, किंतु कोविड 19 संक्रमण के बाद पिछले वर्ष केवल 25 व्यक्तियों की उपस्थिति में एक फुट का रावण का पुतला दहन कर परपंरा का निर्वहन किया गया था और इस वर्ष भी शासन की गाईड लाईन के अंतर्गत ही कार्यक्रम होगा. लेकिन अलगे वर्ष यह पुनः भव्यता के साथ अपने विराट स्वरूप में संपन्न होगा,उक्त जानकारी समिति के सेवादार अनुनय श्रीवास्तव, सुनील राय, प्रभात राजपूत, रघुवीर गुप्ता ने प्रेज्ञ विज्ञप्ति के माध्यम से दी हैं।

ब्यूरो चीफ – लखन ठाकुर, रिपोर्टर- समीर पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश

Leave a Comment