Follow Us

प्रशासन गांवो के संग अभियान” के तहत ग्राम पंचायत 30 एपीडी में शिविर आयोजित।

“प्रशासन गांवो के संग अभियान” के तहत ग्राम पंचायत 30 एपीडी में शिविर आयोजित
(फोटो सहित)

अनूपगढ(सारस्वत)– राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों व किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उपखण्ड क्षेत्र अनूपगढ की ग्राम पंचायत 30एपी.डी. में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। अभियान के दौरान शिविर प्रभारी सुश्री प्रियंका तलानिया द्वारा विभिन्‍न विभागों द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए अभियान में उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दिलाई गयी। अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरणकरण 287, सहमति से खाता विभाजन 9 अभिलेखों का शुद्धिकरण 218, गैर खातेदारी से खातेदारी-1, जाति, मूल निवास एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 116, राजस्व रिकॉर्ड की नकल 216 जारी की गयी।अभियान के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत मोहनलाल पुत्री संतराम निवासी 5के.ए.एम. को उनकी पुत्री चरणों बाई के विवाह हेतु 31000/-रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी। पालनाहार योजनान्तर्गत बालिका कविता पुत्री बृजलाल की दो वर्ष से नवीनीकरण के अभाव में रूकी हुई पालनहार राशि 24000 / -रूपये जारी की गयी, इसके अतिरिक्त पालनहार योजनान्तर्गत 3 अन्य लाभार्थियों यथा मंजू देवी, बलकरण सिंह, मनप्रीतसिंह को अभियान के दौरान लाभान्वित किया गया। कैम्प के दौरान 40 वर्ष से दिव्यांग व्यक्ति नारायणराम को दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना होने के कारण राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था जिसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान के दौरान 70 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिससे नारायणराम पुत्र चांदीराम को अभियान के दौरान ही राजस्थान पथ परिहन निगम की ओर से यात्रापास जारी किया गया। पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अभियान के दौरान 108 आवासीय पट॒टे जारी करने के साथ ही 5 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर कुल 15 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग व्यक्तियों के यात्रापास जारी किए गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा कैम्प के दौरान घर-घर औषधी योजनान्तर्गत 13 औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment