Follow Us

अमेठी। शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं – गंगा राम गौतम

*शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं – गंगा राम गौतम*

*ब्यूरो चीफ अंकित यादव*

उक्त बातें पत्रकार गंगाराम गौतम ने जगदीशपुर विकास खंड के पूरे पांडेय मजरे टांडा गाँव में आयोजित डाक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान कही ।जहां बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत पूरे पांडेय मजरे टांडा गाँव स्थित सन्तकबीर आश्रम में महान समाज सुधारक व भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक राम करन सरोज के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण राज्य मंत्री सुरेश पासी द्वारा किया गया ।आए हुए लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस दौरान वक्ताओ ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।जहां पर समाजसेवी/पत्रकार गंगाराम गौतम ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि समाज का विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं है शिक्षा से अपने जीवन की तमाम समस्याओं को खत्म किया जा सकता। शिक्षा ही अच्छी सोच विकसित कर सकती है वहीं आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढाओ । वहां उपस्थित सैकड़ों बच्चों को पठन-पाठन सामग्री भी दिया तथा बच्चों को पढ़ लिख कर अच्छे मुकाम पर पहुंचकर समाज व देश का नाम रौशन करने की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक/मंत्री सुरेश पासी, भाईलाल प्रधान,नंद कुमार त्यागी, डॉक्टर पवन कुमार लखनऊ, विजय पासी पूर्व एडीएम माता फेर, पूर्व जिला विकास अधिकारी अमेठी वंशीधर सरोज,उप निदेशक सेवायोजन रमाशंकर भारतीय, धनाऊ बौद्ध,मस्तराम बौद्ध , विजय कुमार गौतम,त्रिवेणी प्रसाद, राहुल कुमार,विनोद कुमार रावत, राम सुमिरन, सिद्धांत गौतम , समाजसेविका रीता अम्बेडकर,डॉ अनिल बौद्ध,छिटई राम पासी,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment