Follow Us

मध्य प्रदेश। पेड़ो की हो रही अंधा धुंध कटाई, प्रेमियों ने जताई नराजगी

 

पानसेमल नगर मे फिल्टर प्लांट निर्माण हेतु नगर के प्राचीन शिव टेकडी,कैलाश आश्रम के हरे भरे पेड़ पौधे पर जब नगर परिषद द्वारा फिल्टर प्लांट्स निर्माण के लिए हरे भरे पेड़ पोधो जेसीबी द्वारा तोड़ा जाने को लेकर पर्यावरण प्रेमियों सहित नगर वार्ड 15 के पार्षद महेश प्रजापति एवं अन्य नागरिकों द्वारा नाराजगी जाहिर की है।महेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1982 से मंदिर निर्माण का निर्माण किया गया था ,तभी नगरवासियों ने अपना योगदान देकर टैकडीपर पेड पोधे लगाए वह उनका संरक्षण कर बड़ा किया गया है,जिससे कि शिव टेकडी को सुंदर रमणीय धार्मिक सांस्कृतिक छवि बनी हुई है।लेकिन आज जब सूचना मिली की यहां जेसीबी से पेड़ पौधों को नष्ट किया जा रहा है तब उनके एवं अन्य नागरिकों ने कहा कि हरे भरे पोधो को नष्ट करने की क्या आवश्यकता है तब जेसीबी वाले ने बताया उनके पास परमिशन है।जिसके बाद पार्षद महेश प्रजापत द्वारा सीएमओ एवं तहसीलदार से बात की गई एवं कलेक्टर महोदय को इस बात से अवगत करवाया गया।उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा फिल्टर प्लांट के लिए अन्य भूमि प्रस्तावित की गई है लेकिन यहां पर धार्मिक स्थल को निर्माण हेतु क्यों चुना गया।यह विचारणीय है।इस बात को जवाब देने के लिए जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आए।

Leave a Comment