Follow Us

जबेरा दमोह। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी आरक्षित सीटों पर नही भरा गया एक भी नामांकन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी आरक्षित सीटों पर नही भरा गया एक भी नामांकन
अनारक्षित सीटों में पांचवे दिन सरपंच पद के लिए 20 नामांकन दाखिल हुए
जबेरा दमोह >
 उप तहसील कार्यालय भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 13 दिसंबर से चल रही नामांकन प्रकिया में शनिवार तक जनपद जबेरा की 14 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 39 एवं पंच पद के लिए 23 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि कार्यालय से अभी तक 95 नामांकन पत्र उम्मीदवारों द्वारा लिया गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी आरक्षित सीटों पर पांचवे दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ। शनिवार को केवल अनारक्षित सीटों में सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए। वही उम्मीदवार राज्य निर्वाचन आयोग के फैसला का इंतजार करते दिखाई दिए क्योकि जब तक निर्वाचन आयोग का आदेश नही आता है तब तक ओबीसी आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत नही कर सकते परंतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी ही नामांकन जमा कर सकते है। बनवार के उप तहसील कार्यालय में सुबह से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवार समर्थकों के साथ पहुँचे लेकिन ओसीबी आरक्षित सीटों पर नामांकन जमा नही किया सका। जिससे उम्मीदवार भी भ्रम की स्थिति में एक दूसरे से चर्चा करते दिखाई दिए। एआरओ भारत प्रदीप जैन ने बताया कि नामांकन प्रकिया में अभी तक सरपंच पद के लिए 39 एवं पंच पद के लिए 23 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। शनिवार को अनारक्षित सीट ग्राम पंचायत झरौली से 5,सगरा से 6,घटेरा से 1,हरदुआ मानगढ़ से 2,लरगुवा से 3,मनगुवा घाट से 2 एवं गोलपट्टी से 1 सरपंच पद लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ओबीसी आरक्षित सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल नही किये गए है।
[रानू जावेद खान की रिपोर्ट]

Leave a Comment