Follow Us

उमरिया / पाली साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड मिनी रत्न कंपनी जोड़िला क्षेत्र ने किया खेल का आगाज

उमरिया / पाली
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड मिनी रत्न कंपनी जोड़िला क्षेत्र ने किया खेल का आगाज अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
रिपोर्टर अमित दत्ता
बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड
मिनी रत्न कंपनी जोहिला क्षेत्र अंतक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 22:12 2021 से 29/12/ 2021 तक मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली जोहिला क्षेत्र में आयोजित किया गया अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 22/ 12/ 21 प्रातः 8:00 प्रतियोगिता स्थल मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली के जोहिला क्षेत्र के माननीय श्री हेमंत शरद पांडे महा प्रबंधक एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस अवसर पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगीत एवं कोल इंडिया गीत के पश्चात खेल का शुभारंभ किया गया इस उद्घाटन के अवसर पर जी एस राव क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल जोहिला क्षेत्र एवं सीटू यूनियन अध्यक्ष अमृत लाल विश्वकर्मा नागेंद्र सिंह विवेक तिवारी दिनेश तिवारी केके मिश्रा रमेश सिंह भुवनेश्वर मिश्रा मदन मोहन सिंह जेसीसी वी धर्मा राव सेफ्टी बोर्ड मेंबर प्रीतम पाठक एवं समस्त जेसीसी एवं वेलफेयर बोर्ड के पदाधिकारी की उपस्थिति रहे इस अवसर पर माननीय श्री हेमंत शरद पांडे महाप्रबंधक एसईसीएल जोहिला क्षेत्र ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर गर्म जोशी से स्वागत किया और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की यह ग्राउंड इंटरनेशनल लेवल का ग्राउंड है एवं मध्य प्रदेश का दूसरे नंबर का ग्राउंड है और इसमें पहले भी इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी खेल चुके हैं इस ग्राउंड में बिशन सिंह बेदी मनिंदर सिंह किशन घावरी जैसे इंटरनेशनल प्लेयर खेल चुके हैं लेकिन कुछ विसंगतियों के कारण आज यह ग्राउंड अपना अस्तित्व खोते जा रहा है मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं की इस ग्राउंड की पूरी देखरेख और रखरखाव की पूरी जवाबदारी एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की होगी आज का पहला मैच सुहागपुर और
रायगढ़ के बीच संपन्न हुआ जिसमें सुहागपुर ने टॉस जीता और पहली बैटिंग करने का फैसला लिया इस मैच के दौरान सुहागपुर ने मैच जीता और महेंद्र सिंह बिन्नी 110 रन बनाकर नॉट आउट रहे और मैन ऑफ द मैच घोषित हुए

Leave a Comment