Follow Us

चित्रकूट । परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खाते में पैसा ना आने से बर्फीली ठंड में बच्चे ठिठुर ने को मजबूर

चित्रकूट जनपद की बड़ी खबर संजय मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ बुंदेलखंड प्रभारी चित्रकूट
परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खाते में पैसा ना आने से बर्फीली ठंड में बच्चे ठिठुर ने को मजबूर
बुंदेलखंड में ही नहीं बलिक पूरे प्रदेश में दिल दहला देने वाली ठंड पड़ रही है और जनपद चित्रकूट के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बिना स्वेटर और बेस के जाना पड़ रहा है आपको बताते चलें की सन 2021 और 22 में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के ड्रेस स्वेटर जूते और मोजे सहित 11 सो रुपए शासनादेश के अनुसार सीधे अभिभावक के खाते में आने हैं लेकिन अभी तक जनपद के 25% छात्र छात्राओं कोही 11 सो रुपए की धन राशि उपलब्ध हो पाई है शेष 75 प्रतिशत छात्र-छात्राएं बैंक के चक्कर काट काट कर परेशान है अभिभावकों का कहना है की स्कूल से तो शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों से बोल देते हैं कि आपका पैसा आपके खाते में आ गया होगा लेकिन जब हम लोग बैंक जाते हैं तो हमें एक ही जवाब मिलता है कि अभी आपका पैसा नहीं आया और हम लोग गरीब मजदूर किसान है जो किसी प्रकार से अपने परिवार का भरण पोषण बमुश्किल कर पाते हैं इस कारण से हम लोग अपने बच्चों को वेश और स्वेटर नहीं खरीद पा रहे पा रहे जिससे बच्चे इस बर्फीली ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं और शासन प्रशासन को भी बच्चों की यह दयनीय हालत कि कोई परवाह नहीं है हम लोगों के अंदर हमेशा यह भय बना रहता है की हमारे बच्चे कहीं बीमार ना हो जाए नहीं हम लोग दवा कहां से करा पाएंगे अभिभावकों के द्वारा जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि छात्र छात्राओं की स्थित को संज्ञान में लेते हुए जनपद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के खाते में शीघ्र पैसा भेजा जाए जिससे छात्र छात्राओं को कंप कपाती ठंड से राहत मिल सके

Leave a Comment