Follow Us

रायपुर:-छत्तौद में अखाड़ा पंथी शोभायात्रा के साथ मनाया गुरूघासीदास जयंती

रायपुर:-छत्तौद में अखाड़ा पंथी शोभायात्रा के साथ मनाया गुरूघासीदास जयंती
सौरभ सिंह यादव:-तिल्दा नेवरा : समीपस्थ ग्राम पंचायत छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सतनामी समाज के द्वारा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बडे हर्षोल्लास के साथ मना। इस साल सतनामी समाज के लोगो द्वारा अन्य समाजो का अनुसरण करते हुए। बाबा गुरूघासीदास जी के सतनाम संदेश शोभायात्रा निकाली और गुरुघासीदास के संदेश मनखे मनखे एक समान को लोगों तक पहुंचाया। गुरू घासीदास के अनुयायियों ने जैतखाम की पूजा अर्चना कर शाँति के प्रतिक व समाजिक एकता को अभिव्यक्त करने के लिए। सतनाम संदेश शोभायात्रा गुरु घासीदास चौक से प्रारंभ किया गया। जिसमे अखाडा़ दल, डीजे के धुन में पंथी नृत्य करते हुए। पुरे गांव भर भ्रमण मे शौर्य प्रदर्शन करते हुए। सभी छोटे- बडे, बालक- बालिका, महिला- पुरूष, भक्तो ने हाथों मे सफेद झंडा लिए बाबा गुरू घासीदास के जयकारे लगाते रहे। पुरे गाँव मे भ्रमण करने के पश्चात। गुरूघासीदास चौक में मंचीय कार्यक्रम के रूप मे पंथी नृत्य एवं नाना प्रकार के आखेट कला का प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो कि इस बार समाज के लोगो ने राजनीति से पृथक परे रहकर। आयोजन मे किसी भी बडे व बाहरी नेताओं व जनप्रतिनिधियों को नही बुलाया गया था। केवल गांव के ही लोगो को सम्मान देते हुए। आमंत्रित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथी संरपंच – अरविन्द कविता वर्मा, उपसंरपंच – जगजीवन साहु, जनपद सदस्या – स्वाति वर्मा के अलावा पंच व समाजिक भंडारी संतोष हिलवानी , साटीदार रवि बंजारे, देवनाथ बंजारे, राजेन्द्र बंधवारे , पंच समाजिक युवा सदस्य राजेन्द्र हिलवानी , प्रकाश सोनवानी , धमॅन्द्र बंधवारे , सुमीत गायकवाड़ , अमित टंडन , महेन्द्र बंजारे , अजय , मनीष , अमित, देवेन्द्र , बालाराम साहु , केदारनाथ वर्मा एवं गाँव के गणमान्य नागरिक समस्त सतनामी समाज रहे.

Leave a Comment