Follow Us

सिवनी। कलेक्टर डॉ फटिंग ने नगरीय क्षेत्र का रात्रि निरीक्षण कर शीत लहर से बचाव व्यवस्था का अवलोकन किया

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@कलेक्टर डॉ फटिंग ने नगरीय क्षेत्र का रात्रि निरीक्षण कर शीत लहर से बचाव व्यवस्था का अवलोकन किया
गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किए
सिवनी 22 दिसंबर 21/ विगत दिवसों से जिलें में शीत लहर के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा विगत दिवस रात्रि 9:00 बजे सिवनी नगरीय क्षेत्र में बने रेन बसेरा सहित सरकारी एवं प्रायवेट बस स्टैंड, शुक्रवारी चौक, डूंडासिवनी चौक सहित अन्य स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर फटिंग ने रेन बसेरा पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा रेन बसेरा में ठहरे हुए छात्र से भोजन-पानी उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात कलेक्टर डॉ फटिंग ने नागपुर रोड के किनारे रह रहे बुजुर्ग दम्पति से मिलें उन्होंने ठंड से बचाव के लिए बुजुर्ग दम्पति को कंबल भेंट कर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने एवं दम्पति को वृध्दाश्रम में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में कलेक्टर डॉक्टर फटिंग ने सरकारी एवं प्राइवेट बस स्टैंड पहुंच बस स्टैंड में रात्रि विश्राम कर रहे गरीब जरूरतमंद लोगों से मुलाकात कर ठण्ड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया। उन्होंने जारी शीत लहर के मद्देनजर नगर पालिका सिवनी द्वारा नगर के मुख्य चौराहों में की गई अलाव की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया।

Leave a Comment