Follow Us

अनूपपुर। आपदा से बचाव हेतु एनडीआरएफ द्वारा शा. महाविद्यालय बिजुरी में किया गया जागरूक*

*आपदा से बचाव हेतु एनडीआरएफ द्वारा शा. महाविद्यालय बिजुरी में किया गया जागरूक*
अनूपपुर/ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिजुरी में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम द्वारा कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आपदा से बचने के उपाय सिखाए गए। एनडीआरएफ द्वारा आपदा, रोड सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा की आवश्‍यकता पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न आपदा संबंधी घटनाओं का उदाहरण देते हुए सुरक्षा उपाय तथा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी के प्राचार्य सुनील भोसले, महाविद्यालय के शिक्षक, स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यशाला के माध्यम से एनडीआरएफ के 12 सदस्यीय दल द्वारा विद्यार्थियों तथा स्टॉफ को आपदा होने पर किस प्रकार आत्मसुरक्षा एवं अन्य लोगों की रक्षा करनी है इसके बारे में प्रयोग करते हुए टीम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। एनडीआरएफ द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से रोड सुरक्षा, भूकम्प, विद्यालय सुरक्षा के संबंध में विभिन्न तकनीकी जैसे शीट ड्रैग, क्रेडल कैरी, एक्सट्रीमिटी लिफ्ट, थ्री आर्म चेयर इत्यादि डेमों के माध्यम से जानकारी दी गई। आग लगने पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया गया एवं छात्र-छात्राओं से प्रश्‍न उत्तर के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा ने विद्यार्थियों से रोड सुरक्षा नियमों जैसे हेलमेट पहनना आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में लाइसेंस बनवाने हेतु कैम्प लगाकर लाइसेंस संबंधी समस्या का निराकरण करवायेंगे। जिला परिवहन अधिकारी श्री चिकवा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निःशुल्‍क हेलमेट वितरित किया गया।

Leave a Comment