Follow Us

मध्यप्रदेश का जिला सिवनी राजनीतिक भेदभाव का शिकार

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ मध्यप्रदेश का जिला सिवनी राजनीतिक भेदभाव का शिकार सदियों से बनता रहा है किसी भी केंद्रीय योजना को जिले के जनप्रतिनिधियों ने लाने में शिद्दत से कोशिश नही की है
भारत सरकार को सलाह मानचित्र द्वारा
कन्याकुमारी से पटना या लखनऊ जाने के लिए अभी नागपुर -इटारसी -जबलपुर 543km की दूरी तय करतें हैं यदि जबलपुर- लखनादौन-सिवनी- नागपुर (शिकारा से रामटेक की 180km नई रेललाइन बनाया जाये) तो 285km दूरी रह जायगी 6 राजधानियाँ बैंगलोर, चैन्नई, विजयवाड़ा, हैदराबाद, लखनऊ, पटना (A B C D E F) और प्रमुख शहर (नागपुर, जबलपुर, प्रयागराग, कानपुर, बनारस) रोज उत्तर भारत से दक्षिण भारत की दूरी 258km, 5 घंटे कम लगेगें और करोड़ों रुपये की बचत होगी और लगभग 100 लोकसभा की जनता को कम समय पैसे की बचत होगी मानचित्र में अभी लाल रंग की लाइन से जातें (नागपुर-इटारसी-जबलपुर ) हैं दूरी 543km पड़ती है यदि नीली रंग की लाइन से जायेगें तो (नागपुर-सिवनी-लखनादौन-जबलपुर) तो 285km पड़ेगी

Leave a Comment