Follow Us

हमीरपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक*

*विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक*
हमीरपुर 06 जनवरी 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने गत दिवस की देर सायं समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक कर चुनाव संबंधी कार्यों में तेजी लाने, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर चुनाव मोड में आकर सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था तत्काल कर लिया जाए। कहा कि जरूरत के अनुसार कैमरा तथा उसके साथ के सभी जरूरी अन्य सामग्री बैटरी ,मेमोरी कार्ड की व्यवस्था तथा कैमरामैन उसका मोबाइल नंबर पता आदि की सूचना तत्काल दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जर्जर मतदान केंद्रों / स्कूलों का शीघ्र सुदृढ़ीकरण कराया जाए उसकी बाउंड्री वाल सही कराई जाए तथा बूथों पर बूथ संख्या ,भाग तथा निर्वाचन संबंधी अन्य जरूरी चीजों का वॉल पेंट कराया जाए। आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं में जो भी कमियां हैं उनको तत्काल दूर कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथों की कमियों को दुरुस्त कर उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों को समय से अच्छे ढंग से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का एक कैलेंडर तैयार कर लिया जाए उसी के अनुसार सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से संपादित किए जाएं। उन्होंने कार्मिकों के अच्छे प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि समस्त बूथों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं यथा छाया पानी विद्युत रैंप शौचालय संपर्क मार्ग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। प्रभारी अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है उसे चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाय।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव , जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा सहित अन्य संबंधित प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे ।
सूचना विभाग हमीरपुर
इंडियन टीवी न्यूज से
जिला रिपोर्टर
कैलाश चंद्र सोनी

Leave a Comment