Follow Us

अनूपपुर। सीएमओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग व आपदा प्रबंधन समिति के साथ कोविड को लेकर कि गई बैठक दिए सुझाव*

*सीएमओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग व आपदा प्रबंधन समिति के साथ कोविड को लेकर कि गई बैठक दिए सुझाव*

*अजय नामदेव ब्यूरो चीफ अनूपपुर*

अनूपपुर/ जिले में कोरोना संक्रमण के दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीजों को देखते हुए डूमरकछार मुख्य नगर परिषद अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला द्वारा स्थानिया स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आमजनों को शासन के द्वारा दिए गए निर्देश पर कोरोना संक्रमण रोकथाम में शासन के गाइडलाइन के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा साथ ही नो मास्क नो टास्क के स्लोगन से आमजनो को जागरुकता कराये व नगर के मुख्य चौक चौराहे पर भीड़ भाड़ होने वाले जगह पर लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी जाए।

*कोरोना के तीसरी लहर से सभी रहे सतर्क गाईड़लाईन का करें पालन*

कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए कई अहम सुझाव पर चर्चा की साथ ही देश में कोरोना वायरस के तीसरी लहर की रफ्तार जारी है जिससे जिले में आज तक 72 कोरोना मरीज हैं व लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही कोरोना संक्रमण के कहर से जिले में बढ़ते मरीजों को देखते हुए सीएमओं द्वारा बताया गया कि जिस तरह पहली व दुनिया लहर पर आप सभी के प्रयास से काबू पाया गया था अब तीसरी लहर में भी हम सभी की यही जिम्मेदारी है कि पूर्व की भांति हम सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें व कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाए व बार-बार समझइस देने के बाद मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अर्थ दंड की कार्यवाही की जाए तीसरी लहर के बचने से सलाह दी गई।

*सीएमओं द्वारा नगर के सभी नागरिकों से मास्क लगाने की की गई अपील*

सीएमओं द्वारा नगर के डॉक्टरों से आग्रह किया कि कोविड 19 के प्रोटाकॉल का पालन किया जाए व क्लिनिक में आने वाले मरीजों को भी कोरोना के बारे में जानकारी देते रहे।
सीएमओं ने कहा कि पिछले साल हमने इसी समय हमारे डॉक्टरों
स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन,कोरोना वालेंटियर,नगर परिषद कर्मचारियों के कठोर परिश्रम व देश की रणनीति के दम पर कोरोना लहर पर काबू पाया था अब देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है ऐसे में सभी डॉक्टर व हमारे फ्रंटलाइन वर्कर पूरी ताकत से महामारी का सामना कर रहे हैं औ लोगों की जान बचा रहे हैं महामारी से निपटने में टीकाकरण को सबसे बड़ा हथियार बताते हुए सीएमओं द्वारा डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें लोगों को महामारी,टीकाकरण,इलाज आदि को लेकर चल रही अफवाहों के खिलाफ जागरूक करने का भी आह्वान किया बैठक के दौरान पूर्व सरपंच गीता,उपसरपंच विक्रमादित्य चौरसिया समाजसेवी,रामाधार गौतम, के एन शर्मा, गीता गुप्ता, शोभा तिवारी,सुनील गुप्ता,नवी रसूल,सतेंद्र सिंह,अमित जयसवाल,अखिलेश सिंह परिहार मुन्ना पाल, हरीश सिंह, दीपक सिन्हा, गौरव मेहता, अमित जायसवाल, संजय यादव, राजेश जयसवाल, पंकज सिंह, श्याम नारायण केवट, बृजेश प्रजापति, आलोक मिश्रा, कमला वस्त्रकार, संध्या पाल, कविता तिवारी, अंबालिका मिश्रा, गीता सिंह, श्वेता गुप्ता शामिल रहे।

Leave a Comment