Follow Us

शहडोल । अवैध रूप से मुरूम बिना टीपी के उत्खनन कर परिवहन करते दो डंपर पकड़ाए दो चालक हुए गिरफ्तार*

लोकेशन_चचाईं
दिनांक__21.02.2022

*संवाददाता__शहडोल से बृजेश शर्मा*

 

*अवैध रूप से मुरूम बिना टीपी के उत्खनन कर परिवहन करते दो डंपर पकड़ाए दो चालक हुए गिरफ्तार*

दिनांक 21.02 2022 को रात्रि गश्त भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सकरा खमरिया रोड तरफ से दो डंपर एक पीला व एक सफेद रंग का अवैध रूप से मुरूम खनिज उत्खनन कर परिवहन करते ग्राम चिल्हारी होकर अमलाई रेलवे कॉलोनी तरफ आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार रेड किया गया तो डंपर क्रमांक एमपी 65 जी ए 1328 व एमपी 18 जी ए 3622 आते दिखाई देने पर टॉर्च के प्रकाश से रोका गया तो डंफर क्रमांक एमपी 65 जी ए 1328 का चालक चंदन यादव पिता रामाधार यादव उम्र 40 साल निवासी खमरिया थाना चचाई व डंफर क्रमांक एमपी 65 3622 का चालक राजू सिंह गौर पिता हीरा सिंह गौड़ उम्र 37 साल निवासी बोडिहा थाना चचाई का होना बताया वाहन में लोड मुरूम का टीपी मांगा गया परंतु चालक द्वारा डीपी नहीं दिया गया दोनों नंबरों की कीमत मय मुरूम के 14 लाख ₹8000 जब्ती की गई दोनों चालक उपरोक्त व मालिकों के खिलाफ अपराध धारा 379 .414.34 ता हि व खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 कायम कर कार्यवाही किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बीएन प्रजापति सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति सहायक उपनिरीक्षक बालेंद्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक हरपाल सिंह के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा

Leave a Comment