छत्तीसगढ़ / रायपुर तिल्दा नेवरा समीप मोहगांव में नाबालिग से दुराचार मामले में एक युवती सहित 3 लोगो को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुशील वर्मा, रायपुर । तिल्दा समीप ग्राम मोहगांव निवासी एक व्यक्ति ने नेवरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि 17 वर्षीय उनकी नाबालिग लड़की को एक 19 वर्षीय युवती व उसके पति द्वारा एक कमरे में जबरन ढकेल दिया और दरवाजा को बाहर से बन्द कर दिया। कमरे में महेंद्र उर्फ राजा यादव पहले से बैठा हुआ था। जो कि जबरन नाबालिग का हाथ बंह पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। कुछ देर बाद आरोपियों पति पत्नि द्वारा दरवाजा खोला गया।