Follow Us

डिंडौरी में नल जल योजना में लापरवाही !:ग्रामीणों ने कहा- तीन फीट नीचे बिछाना थी पाइप लाइन, ठेकेदार ने सीसी रोड के बराबर बिछा दी, अधिकारी बोले- इस बारे में जानकारी नहीं*

*डिंडौरी में नल जल योजना में लापरवाही !:ग्रामीणों ने कहा- तीन फीट नीचे बिछाना थी पाइप लाइन, ठेकेदार ने सीसी रोड के बराबर बिछा दी, अधिकारी बोले- इस बारे में जानकारी नहीं* 

 

भारत सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना धरातल पर किस तरह चल रही है। इसका नजारा दिखा डिंडौरी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर औरई ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम धौरई माल में। जहां ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन जमीन से तीन फिट नीचे बिछाई जानी है, लेकिन यूनीक टेडर्स ठेकेदार ने सीसी सड़क के बराबर से ही पाइप लाइन बिछा दी।

 

 

 

 

ग्राम पंचायत के उपसरपंच भारत धूमकेती ने बताया कि पहले गर्मी के मौसम में पानी के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता था। सरकार की इस योजना आने के बाद उम्मीद जागी कि अब पीने योग्य पानी मिलेगा, लेकिन विभाग द्वारा जिस तरीके से काम कराया जा रहा है उसे देखकर लगता है कि कुछ दिन नल जल योजना धराशायी हो जाएगी।

 

दरअसल धौरई माल में लगभग 75 परिवार रहते है, जिसमें 72 घरों में नल कनेक्शन दिया है। पाइप लाइन सड़क के बराबर से बिछाई गई है, जो कभी भी क्षति ग्रस्त हो सकती है। गर्मी के मौसम वैसे भी जल संकट गहराने लगता है। ऐसे में अगर बीच में ही पाइप लाइन क्षति ग्रस्त हो गई तो जवाबदारी किसकी होगी?

 

*अधिकारियों को नहीं है जानकारी*

 

पाइप लाइन का काम देखने विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने नहीं आता। इस मामले में पीएचई विभाग के एसडीओ राजेश गौतम से योजना की लागत के बारे में जानकारी ली गई तो उन्हें कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है। देखकर ही बता पाएंगे। ठेकेदार द्वारा किये जा रहे काम को लेकर राजेश गौतम ने कहा कि काम गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा है। अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे ठीक करा लेंगे।

 

_इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर डिंडोरी मध्य प्रदेश_

*डिंडौरी में नल जल योजना में लापरवाही !:ग्रामीणों ने कहा- तीन फीट नीचे बिछाना थी पाइप लाइन, ठेकेदार ने सीसी रोड के बराबर बिछा दी, अधिकारी बोले- इस बारे में जानकारी नहीं*

भारत सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना धरातल पर किस तरह चल रही है। इसका नजारा दिखा डिंडौरी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर औरई ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम धौरई माल में। जहां ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन जमीन से तीन फिट नीचे बिछाई जानी है, लेकिन यूनीक टेडर्स ठेकेदार ने सीसी सड़क के बराबर से ही पाइप लाइन बिछा दी।

ग्राम पंचायत के उपसरपंच भारत धूमकेती ने बताया कि पहले गर्मी के मौसम में पानी के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता था। सरकार की इस योजना आने के बाद उम्मीद जागी कि अब पीने योग्य पानी मिलेगा, लेकिन विभाग द्वारा जिस तरीके से काम कराया जा रहा है उसे देखकर लगता है कि कुछ दिन नल जल योजना धराशायी हो जाएगी।

दरअसल धौरई माल में लगभग 75 परिवार रहते है, जिसमें 72 घरों में नल कनेक्शन दिया है। पाइप लाइन सड़क के बराबर से बिछाई गई है, जो कभी भी क्षति ग्रस्त हो सकती है। गर्मी के मौसम वैसे भी जल संकट गहराने लगता है। ऐसे में अगर बीच में ही पाइप लाइन क्षति ग्रस्त हो गई तो जवाबदारी किसकी होगी?

*अधिकारियों को नहीं है जानकारी*

 

 

पाइपलाइन का काम देखने विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने नहीं आता। इस मामले में पीएचई विभाग के एसडीओ राजेश गौतम से योजना की लागत के बारे में जानकारी ली गई तो उन्हें कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है। देखकर ही बता पाएंगे। ठेकेदार द्वारा किये जा रहे काम को लेकर राजेश गौतम ने कहा कि काम गुणवत्ता पूर्ण कराया जा रहा है। अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे ठीक करा लेंगे।

_इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर डिंडोरी मध्य प्रदेश_

Leave a Comment