Follow Us

@ टी.एस. नेशनल कराते चैंपियनशिप में सिवनी का कब्जा 13 गोल्ड, 20 सिल्वर, 15 ब्रॉन्ज मेडल, खिलाड़ियों ने जीता

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@ टी.एस. नेशनल कराते चैंपियनशिप में सिवनी का कब्जा

13 गोल्ड, 20 सिल्वर, 15 ब्रॉन्ज मेडल, खिलाड़ियों ने जीता

 

 

 

सिवनी : जिला कराते संघ सिवनी ट्रेडिशनल एंड स्पोर्ट्स शोतोकान कराते डू इंडिया के कराते खिलाड़ियों ने नेशनल कराते चैंपियनशिप 12 एवं 13 मार्च 2022 वाशिम में हुई चैंपियनशिप में सिवनी जिले के कराते बाजो ने भाग लिया जिसमें कम उम्र से अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लेकर मेडल प्राप्त किया जिसमें 8 वर्ष के सत्यम कश्यप ने काता चैंपियनशिप में सिल्वर एवं कुमिते चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल एवं विनायक कश्यप ने काता में ब्रॉन्ज मेडल एवं कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी पवनी उइके ने 12 वर्ष में काता में सिल्वर मेडल कुमिते में गोल्ड मेडल, 12 वर्ष में कुमारी रूपाली निवारे ने काता में गोल्ड एवं कुमिते में सिल्वर मेडल,

 

कुमारी सन्नो वी ने काता में सिल्वर एवं कुमिते में गोल्ड मेडल, कुमारी भाव्या रंगाडे 16 वर्ष ने काता में गोल्ड व कुमिते में सिल्वर मेडल, कुमारी गौरवी आर्य 13 वर्ष काता में ब्रॉन्ज मेडल कुमिते में सिल्वर मेडल, श्रीमती करुणा सिंह 33 वर्ष काता में सिल्वर व कुमिते में गोल्ड मैडल, कुमारी पारुल चौरसिया 36 वर्ष काता में सिल्वर व कुमिते में गोल्ड मेडल, निखिल यादव काता में

 

 

सिल्वर मेडल, कुशल शर्मा 17 वर्ष कुमिते में गोल्ड मेडल, विवेक बनवारी 10 वर्ष काता में सिल्वर व कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी रवीना उइके 16 वर्ष काता में ब्रांच कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल, निशांत खताबिया 15 वर्ष काता में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी मीनाक्षी कश्यप 11 वर्ष काता में गोल्ड व कुमिते में सिल्वर मेडल, शिवकांत चक्रवर्ती काता में ब्रांच कुमिते में ब्रांच मेडल, कुमारी वैशाली ठाकुर 18 वर्ष काता में ब्रॉन्ज मेडल कुमिते में सिल्वर मेडल, प्रियांशु डेहरिया 23 वर्ष को काता में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी अंजनी पन्द्रे 15 वर्ष काता में गोल्ड मेडल कुमिते में ब्रांच मेडल, कुमारी हिमांशी पटेल 15 वर्ष काता में सिल्वर कुमिते में गोल्ड मेडल, कुमारी दुर्गा नंदिनी डेहरिया 17 वर्ष काता में गोल्ड कुमिते में सिल्वर, कुमारी सुरभि यादव 20 वर्ष काता में सिल्वर कुमिते में सिल्वर राम कुशवाहा काता में सिल्वर मेडल, यशवंत कश्यप 15 वर्ष काता में सिल्वर कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल, ओम साहू 13 वर्ष काता में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी पूनम डहेरिया 17 वर्ष काते में गोल्ड कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल, कुमारी आर्या रंगाडे 14 वर्ष काता में सिल्वर कुमिते में गोल्ड मेडल, कुमारी निधि अहिरवार 18 वर्ष काता में ब्रॉन्ज मेडल कुमिते में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

 

 

समस्त खिलाड़ी शिहान ओमकार कश्यप मुख्य प्रशिक्षक मध्य प्रदेश ट्रेडिशनल एंड स्पोर्ट्स शॉटोकन कराते जिला कराते संघ सिवनी के मार्गदर्शन में आत्म रक्षा मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं। टीम कोच सेंसाई कुमारी राधिका कश्यप से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।

 

 

वाशिम कराते चैंपियनशिप में सेंसाई घनश्याम कश्यप, नेपाल सिंह राजपूत, सेमपाई कपिल सराठे, अज्जू कश्यप, कुमारी नूरी बी ने चैंपियनशिप में भाग लिया। सिवनी जिले में 36 वर्ष से कश्यप जी आत्म रक्षक मार्शल आर्ट कराते का छात्र/छात्राओं को लगातार ट्रेनिंग देते आ रहे हैं। समस्त जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल प्रेमी एवं जिला वासियों ने जिले का नाम गौरान्वित करने की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

Leave a Comment