Follow Us

अवैध टिकट बनाते एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा अनूपपुर : साइबर कैफे की आड़ में रेल्वे की अवैध टिकट बनाते एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

अवैध टिकट बनाते एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

अनूपपुर : साइबर कैफे की आड़ में रेल्वे की अवैध टिकट बनाते एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

 

 

 

अनूपपुर।  साइबर कैफे की आड़ में रेल्वे की अवैध टिकट बनाते एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा। आरपीएफ की विशेष टीम की इस कार्यवाही से मचा हड़कंप अनूपपुर में । रेल सुरक्षा बल को लगातार जोनल मुख्यालय से मिल रही शिकायत पर टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम कसने हेतु आई जी आरपीएफ के निर्देश का पालन करते हुए रविवार को अनुपपुर आरपीएफ की विशेष टीम ने बुढ़ार में एक साइबर कैफे में दबिश देकर हजारों रुपये के 54 नग टिकट के एक साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।

 

आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने बताया कि आरपीएफ आई जी ए एन सिन्हा के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में आरपीएफ टिकट का अवैध कारोबार करने वालो पर लगातार कार्यवाही करती है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में रविवार दिनाँक 20.03.2022 को अपराध शाखा अनूपपुर व रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर के अधिकारियों एवं मातहत बल सदस्यों द्वारा पोस्ट प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान ग्राम – जमुनीया, केशवाही स्थित एक दुकान

 

जिसका नाम अद्यान्त साईबर कैफे के संचालक तेजभान साहू वल्द कमला उम्र 25 वर्ष , निवासी वार्ड नं . 11 ग्राम- धनौरा , पोस्ट व थाना- चौकी केशवाही तहसील – जैतपुर थाना बुढार , जिला – शहडोल ( म.प्र . ) को उसके स्वयं के मोबाईल से रेलवे ई – टिकट संबंधी डाटा को चेक करने हेतु लिखित नोटिस दिया गया । उसके मोबाईल को चेक करने पर उसके पास आई.आर.सी.टी.सी. का एजेन्ट आई.डी. WVAKRA04253 का होना पाया गया जिससे वह ग्राहको को रेलवे टिकट उपलब्ध कराता था । चेक करने पर उसके पास 02 निजी आई.डी. tejgodla & आई.डी. SANTOSH9340 का होना पाया गया । उसके दोनो निजी आई.डी. को चेक करने पर आई.डी. tejgodla से बनी कुल 54 नग रेलवे ई – टिकट पाया गया और दूसरे आई.डी. SANTOSH9340 से एक भी टिकट नहीं पाया गया । उक्त ई – टिकट के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ग्राहकों की मांग करने पर लालचवश अपने निजी आई.डी. से रेलवे ई – टिकट बनाता है एवं उनसे टिकट राशि से अधिक कमिशन के रूप में रूपये 50-100 अतिरिक्त लेकर बेचता है । मामला रेलवे अधिनियम की धारा 143 का साक्ष्य पाकर उसके कब्जे से उसके निजी आई.डी. से बनी सभी 54 नग रेलवे ई – टिकटों जिसकी कुल किमत रू . 35601 / – को जप्त करते हुए उसके विरूध अपराध क्र 130/2022 दिनांक 20.03.2022 धारा 143 रेल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया । आरपीएफ की इस कार्यवाही में पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम एल यादव, उपनिरीक्षक बिसन सिंह , उपनिरीक्षक सागर ठाकरे,सहायक उपनिरीक्षक चंद्रसेन मिश्रा, मनोज वैद्य ,बी के तिवारी एवं टीम की अहम भूमिका रही है। आरपीएफ अनूपपुर की इस कार्यवाही से इस क्षेत्र में टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया है।

 

Leave a Comment