Follow Us

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य शिविर:586 मरीजों का किया गया निशुल्क परीक्षण, जांच कर दी गई दवाईयां, बनाए गए आयुष्मान कार्ड*

*बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य शिविर:586 मरीजों का किया गया निशुल्क परीक्षण, जांच कर दी गई दवाईयां, बनाए गए आयुष्मान कार्ड*

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 586 मरीजों ने पंजीयन कराया। डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी बांटी।

 

 

 

डीपीएम विक्रम सिंह ने जानकारी में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले चरण में मरीजों का पंजीयन कराया गया था। इसके बाद 586 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें चश्मा वितरण, डिजिटल हेल्थ आईडी, आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन परामर्श, शुगर-बीपी की जांच, एनसीडी जांच के माध्यम से महिलाओं व पुरुषों में विभिन्न प्रकार के होने वाले कैंसर की जांच भी की गयी।

 

 

 

 

शिविर में जिला अस्पताल से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी, बीएमओ डॉक्टर आर मित्रा डॉक्टर धनराज, डॉक्टर नीतू परस्ते, डॉक्टर कमलेश, डॉक्टर रुचि, टीबी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज, डॉक्टर त्रिवेणी, आयुष विभाग से डॉक्टर समीक्षा गुप्ता मौजूद रही।

 

 

 

इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश

Leave a Comment