Follow Us

डिंडोरी मध्य प्रदेश…🔸कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने अमृत सरोवर अभियान के तालाबों का निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया 🔸सीईओ बजाग, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री बजाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए…।।

प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश……..🔸कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने अमृत सरोवर अभियान के तालाबों का निर्माण कार्यां का निरीक्षण किया
🔸सीईओ बजाग, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री बजाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए…………………………..

 

 

 

जिले में अमृत सरोवर अभियान के अंतर्गत 364 नवीन तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ है। इससे जल का संरक्षण होगा और जल स्त्रोत पुनर्जीवित होंगे। विभागीय अधिकारियों को अमृत सरोवर अभियान के तालाबों का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करना होगा।

 

 

 

 

मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तालाब निर्माण कार्यां की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। कलेक्टर श्री झा बुधवार को जनपद पंचायत बजाग के तालाब निर्माण एवं स्टॉप डेम निर्माण कार्यां का निरीक्षण कर रहे थे।

 

 

 

 

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री डी.एस. बघेल, तहसीलदार बजाग श्री गोविंदराम सलामे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग श्री प्रदीप बघेल, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने ग्राम सुनपुरी में स्टॉप डेम बोंदर नाला के मरम्मत कार्यां का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टॉप डेम का गहरीकरण कराया जाए। स्टॉप डेम के चारो ओर वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने मजदूरों का भुगतान समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।

 

 

 

कलेक्टर श्री झा ने ग्राम सुकुलपुरा में छोटा नाला स्टॉप डेम का भी निरीक्षण किया। ग्राम मझियाखार में तालाब निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। ग्राम पडरिया डोंगरी में 43 लाख 99 हजार की लागत से चकरार नदी में बन रहे स्टॉप डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉप डेम का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। स्टॉप डेम के समीप में वृक्षारोपण करने को कहा।

 

 

 

कलेक्टर श्री झा ने ग्राम भानपुर (भर्राटोला) में तालाब निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। तालाब निर्माण स्थल का उचित चयन नहीं करने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप बघेल सहायक यंत्री श्री एल.जी. श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री ऋतुराज डेहरिया को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण करने तथा मजदूरों का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा।

Leave a Comment