Follow Us

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई* *इंडियन टीवी न्यूज़**अवैध आरा मशीन पर चला बाबा का बुलडोजर*

*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई*

*इंडियन टीवी न्यूज़*

*हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद*

*अवैध आरा मशीन पर चला बाबा का बुलडोजर*

 

 

 

 

*बेनीगंज*( हरदोई) बेनीगंज नगर के बेलहिया मार्ग पर संयुक्त टीम द्वारा आरा मशीन संचालक की अवैध आरा मशीन पर बाबा का बुलडोजर चला| वहीं पर अवैध लकड़ी कारोबारियों में मचा हड़कंप प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीगंज नगर के बेलहिया रोड निवासी राकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम अवैध आरा मशीन का संचालन कई वर्षों से कर रहे थे| जिसको लेकर शनिवार को वन विभाग व पुलिस तथा विद्युत विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापामारी कर आरा मशीन को जेसीबी से उठाकर वन विभाग के दरोगा सुशील कुमार श्रीवास्तव की सुपुर्दगी में भेज दिया गया

 

 

 

 

 

इसी क्रम में वही विद्युत विभाग के जेई सर्वेश कुमार मैं विद्युत टीम द्वारा विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा और 2 केवी का मोटर चोरी से चला रहा था| जिसके तहत संबंध शुल्क की रसीद काटकर नियमानुसार 135A के तहत कार्रवाई की वहीं संयुक्त टीम द्वारा आरा मशीन तमाम लकड़ी के गोटे तमाम पटरे, रंदा मशीन ,अल्टरनेटर, इंजन तथा अन्य सामग्री को कब्जे में लिया गया समाचार लिखे जाने के बाद भी संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कारोबारी पर कार्रवाई जारी रही बाबा के बुलडोजर से अवैध लकड़ी कारोबारियों पर कार्रवाई होने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार का माहौल बना हुआ है क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध लकड़ी कारोबारियों में खलबली मची हुई है|

 

 

 

 

वक्त लकड़ी कारोबारियों के विषय में प्रेस वार्ता के दौरान जब वन विभाग के दरोगा सुशील कुमार श्रीवास्तव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इससे 2 महीने पूर्व भी वक्त लकड़ी कारोबारी के आरा मशीन को रोका था व ध्वस्त किया गया था परंतु दबंग किस्म का यह लकड़ी कारोबारी अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन कर रहा था

 

 

 

 

 जिसको लेकर शनिवार को संयुक्त विभाग की टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है| इस संबंध में बेनीगंज कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान ने बताया कि वक्त लकड़ी कारोबार द्वारा अवैध आरा मशीन का संचालन किया जा रहा था जिसको लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है|

Leave a Comment