Follow Us

अभिलाषा व मयंक ने पौधरोपण कर एवं बच्चों में शिक्षण सामग्री भेंट कर मनाया वैवाहिक वर्षगाँठ*

*अभिलाषा व मयंक ने पौधरोपण कर एवं बच्चों में शिक्षण सामग्री भेंट कर मनाया वैवाहिक वर्षगाँठ*

 

 

 

 

नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे सर्वे भवन्तु सुखिनः कार्यक्रम से जुड़कर सबया महुअवां निवासी श्रीमती अभिलाषा मणि व मयंक मणि ने प्रथम वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर कसया विकास खंड के पकवाईनार भर टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय पर नन्हे मुन्हे बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर इत्यादि शिक्षण सामग्री भेंट कर एवं उनके साथ पौधरोपण कर मिष्ठान खिलाते हुए वैवाहिक वर्षगाँठ मनाया।

 

 

 

कार्यक्रम के संदर्भ में दम्पति अभिलाषा व मयंक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा का प्रसार आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता बन गयी है। यदि हम अब भी नही चेते तो हमारा खुद का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इन दोनों कार्यों में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 

 

 

इन कार्यों को करने की प्रेरणा नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान से मिली और यह संस्था वास्तव में पर्यावरण संरक्षण एवं समाज में सबकी बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। सभी को इससे प्रेरित हो आगे आना चाहिए।

 

 

 

इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ल, नरेंद्र प्रताप सिंह, अमर प्रकाश पांडेय, कांति देवी, गीता देवी, नयी दिशा उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment