Follow Us

हरदोई )कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्वता प्रबंधन एवं विकलांगता का समापन हेतु फाइलेरिया रोगियों को प्रशिक्षित से जागरूक किया गया साथ ही फाइलेरिया रोग की औषधि का वितरण रोगियों को किया गया

*ब्रेकिंग न्यूज़ जिला हरदोई*

*फाइलेरिया रोगियों को प्रशिक्षित से जागरूक किया गया*।

 

*हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद की विशेष रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़,*

 

 

 

 

 

(हरदोई )कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्वता प्रबंधन एवं विकलांगता का समापन हेतु फाइलेरिया रोगियों को प्रशिक्षित से जागरूक किया गया साथ ही फाइलेरिया रोग की औषधि का वितरण रोगियों को किया गया बताते चलें इस दौरान सम्वता प्रबंधन हेतु फाइलेरिया रोगियों को बाल्टी मग्गा ,तौलिया, साबुन इत्यादि सामानों का वितरण सीएससी अधीक्षक डॉ विपुल वर्मा के द्वारा किया गया।।

 

 

 

 

मलेरिया रोग की जांच हेतु आशा एवं आशा संगिनी को आरडीटी किट से जांच हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा मोबाइल में मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल डाउनलोड कराते हुए आरटीओ उपलब्ध कराने प्रशिक्षित किया गया इस अवसर पर आशाओं को ऐप के माध्यम से आरटी उपलब्ध कराने हेतु 75रूपये का मानदेय भी दिया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी संजय सिंह चौहान वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार पांडेय निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं अरविंद चौधरी उपस्थित रहे सीएचसीअधीक्षक डॉक्टर विपुल वर्मा द्वारा स्वयं प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्देशन किया गया।

 

 

 

 

 

एवं मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल को डाउनलोड कराने एवं आशा द्वारा रोगियों की आर डी टी किट से जांच एवं ऐप द्वारा अमूल उपचार प्रदान करने को निर्देशित किया गया एमडीपी कार्यक्रम के उपयोगी सामानों का वितरण भी अधीक्षक द्वारा किया गया।

Leave a Comment