Follow Us

हाथरस****विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सुसायत कला में वन विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृहद मात्रा में फलदार पौध रोपित करने, जंगली जानवरों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था तथा मानक के अनुरुप फैंसिंग कराने के निर्देश दिए।

हाथरस 11 मई, 2022 (सू0वि0)। विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सुसायत कला में वन विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृहद मात्रा में फलदार पौध रोपित करने, जंगली जानवरों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था तथा मानक के अनुरुप फैंसिंग कराने के निर्देश दिए।

 

 

 

जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को वन क्षेत्र में लगे हुए बबूल के छोटे-छोटे पौधों को हटाते हुए उनके स्थान पर पीपल, बरगद, पाकड़ तथा फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। पौध रोपण करने से पूर्व मिटटी की जाँच अवश्य करा लें।

 

 

 

 

यदि मिट्टी का पी0एच0 मान अधिक हो तो पौध रोपण से कुछ माह पहले गढढों की खुदाई करते हुए उनमें जिप्सम भरने के निर्देश दिए। जिससे कि पौधे सूखें नहीं। नगर वन योजना के अतंर्गत कराये जाने वाले कार्यों को मानक के अनुरूप कार्य योजना तैयार करते हुए निर्धारित समयावधि में एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

प्रभागीय वनाधिकारी डॉ0 सी0पी0 सिंह ने बताया कि यहां पर वन विभाग की 85 हेक्टेयर भूमि है। जिस पर नगर वन योजना के अंतर्गत 25 हेक्टेयर भूमि पर नगर वन बनाने तथा 25 हेक्टेयर भूमि पर वृहद स्तर पर फलदार/औषधीय पौधे का रोपण किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा योजना के संबंध में धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें से भारत सरकार द्वारा रूपए 134.07 लाख तथा राज्य सरकार द्वारा रूपए 198.52 लाख की धनराशि प्रदान की जायेगी। इस परियोजना के अतंर्गत आवश्यकतानुसार बाउण्ड्रीवाल का निर्माण एवं शेष भाग की फैंसिंग तार के माध्यम से की जायेगी।

 

 

 

 

इसमें 25 नग वाटर टैंक, व्यक्तियों के टहलने हेतु 02 मीटर चौड़ा फुटपाथ, बैठने हेतु बैंच, बच्चों के खेलने हेतु झूले आदि की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि 10000 पौध रोपण हेतु पाँच हेक्टेयर भूमि का चिन्हीकरण करते हुए गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। माह जुलाई से पौध रोपण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
———————————————————-

Leave a Comment