Follow Us

पीथमपुर स्लग: सेक्टर 2 स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इंडियन टीवी न्यूज़

इंडियन टीवी न्यूज़ पीथमपुर धार ब्यूरो चीफ अमजद पटेल की रिपोर्ट

पीथमपुर स्लग: सेक्टर 2 स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

 

 

 

 

एंकर: पीथमपुर ओद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 में आज सुबह तानसी आर्गेनिक केमिकल में अचानक भीषण आग लग गई। आग से कम्पनी के कार्यरत एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए इंदौर के एम वाई अस्पताल भिजवाया गया हैं..

 

 

 

 

 

घायल का नाम राम प्रसाद बताया जा रहा हैं। केमिकल प्लांट होने के चलते देखते ही देखते आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। वही कंपनी में रखे केमिकल से भरे ड्रामो का लगातार धमाका हो रहा है। आग की लपटे विकराल है की आकाश में 50 मीटर ऊपर तक उठ रही है। दमकल को सूचना मिलते ही दमकल का दल और पुलिस बल मौके पर पहुंचा व आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए।

 

 

 

 

 

जानकारों ने बताया की कंपनी परिसर में ड्रमो में रखे केमिकल के कारण आग पर काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दमकल के 10 से अधिक वाहन आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे है। वही पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर आस पास की कंपनियों को खाली करवा लिया गया है व सारे रास्ते बंद कर दिए है। आग बुझाने के प्रयास निरंतर जारी है।

बाइट : एस एस मेहड़ा (एसआई दमकल विभाग)

बाइट: तरुणेंद्र सिंह बघेल (सीएसपी पीथमपुर)

Leave a Comment