Follow Us

*पूरनपुर के माधोटांडा से गोमती नदी की धारा बहने के लिए जोरो से चल रहा है सफ़ाई अभियान*

*पूरनपुर के माधोटांडा से गोमती नदी की धारा बहने के लिए जोरो से चल रहा है सफ़ाई अभियान*

 

 

 

पीलीभीत, में गोमती नदी की अविरल धारा बहाने के लिए साफ सफाई, खुदाई का कार्य तेज कर दिया गया है। जेसीबी मशीनों से नदी की खोदाई का कार्य करायी जा रहा है।

 

 

 

डीएम के आदेश पर माधोटांडा उद्गम स्थल से लेकर हरिपुर तालुका अजीत पुर बिलह शाहजहांपुर इटोरिया घाटमपुर की सीमा तक नदी में अविरल धारा बहाने के लिए साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। 16 ग्राम पंचायतों में पड़ने वाली नदी का मनरेगा के तहत श्रमिकों से खोदाई का कार्य कराया जा रहा है।

 

 

जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिक कम हैं या फिर पानी है वहां पर बुलडोजर लगाकर नदी की साफ सफाई कराई जाती है। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग कई दिनों से नदी की पैमाइश का कार्य भी कर रहा है। शहबाजपुर के गांव घाटमपुर में गोमती तट पर बने त्रिवेणी घाट स्थल का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा।

 

 

 

 

त्रिवेणीघाट स्थल पर मनरेगा श्रमिक कम होने की वजह से 6 जेसीबी मशीनों को लगाकर खुदाई कार्य कराया गया। जल्द ही गोमती नदी में पानी छोड़ कर अविरल धारा प्रवाहित होगी। उद्गम स्थल से लेकर हरिपुर शहबाजपुर सीमा तक नदी के दोनों किनारों पर पौधारोपण भी कराया जाएगा।

*इंडिया टीवी न्यूज तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू जिला पीलीभीत से*

Leave a Comment