Follow Us

मंदसौर****अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने वालो पर थाना वायडी नगर की कार्यवाही

अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने वालो पर थाना वायडी नगर की कार्यवाही

आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर

 

 

 

 

 

मंदसौर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा आमजन की सुरक्षा व रिहायसी ईलाके में विस्फोटक सामग्री परिवहन करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. विनय बुन्देला द्वारा

 

 

 

 

 मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए लालघाटी रोड मदंसौर पर दिनांक 19.05.2022 को एक फार्मट्रेक ट्रैक्टर बिना नंबर एवं साथ लगी कम्प्रेसर मशीन के चालक व्यक्ति राहुल पिता कन्हैयालाल सोलंकी उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलारा थाना पिपलियामंडी तथा चालक के साथ बैठे सहचालक कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण सोलंकी उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेलारा थाना पिपलियामंडी के कब्जे से अवैध रूप से रिहायसी ईलाके में भारी मात्रा में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री कैप्सूल 43 नग व डेटोनेटर 51 नग मय फार्मट्रेक ट्रेक्टर बिना नंबर जिसका चेचिस नंबर T052382921KF मय कम्प्रेसर मशीन के परिवहन करते जप्त कर

 

 

 

 

 आरोपीगण का कृत्य धारा 5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का पाया जाने से गिरफ्तार किया गया । आरोपी से विस्फोटक सामग्री लाने ले जाने वाले स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
सराहनीय कार्य – उनि विनय बुंदेला ,प्रआर. 459 चन्द्रप्रकाश, प्रआर 330 हेमन्त यादव, आर 253 नारायण डाबी का सराहनीय कार्य रहा।

Leave a Comment