Follow Us

पुपरी / सीतामढ़ी: दिव्यांगजनो की नौ -सूत्री मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।

दिव्यांगजनो की नौ -सूत्री मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।
*************************

पुपरी / सीतामढ़ी: पी.डबलू.डी.संघ के जिला अध्यक्ष  अजय कुमार सिंह ने दिव्यांगजन की समस्याओ को लेकर नौ- सूत्री मांगो के तहत जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कि
समाज के सबसे असहाय एवं उपेक्षित एक वर्ग दिव्यांग है।

 

 

 

 

इस समाज के समुचित उत्थान एवं हरेक स्तर पर भागीदारी के लिए सरकार द्वारा दिव्यांग अधिकार अधिनियम -2016 लागू किया जा चुका है फिर भी लोक सेवक द्वारा सकारात्मक सहयोग के आभाव मे उक्त कानून कोरा कागज साबित हो रहा है ।

 

 

 

 

 

 

दिव्यांगजन को हरेक कार्यालय एवं पदाधिकारी के पास पहुचने मे कठिनाई है, क्योंकि सभी जगह दिव्यांग के लिए सुगम्य व्यवस्था का अभाव है। सीतामढ़ी दिव्यांग संघ द्वारा निम्नलिखित नौ -सूत्री मांग की गई है ।

 

 

1 . तीन माह पर जिला में और हरेक माह के प्रथम कार्य दिवस को अनुमंडल में दिव्यांग दरबार लगाने की व्यवस्था हो ।
2: आवास योजना का लाभ शत-प्रतिशत योग्य दिव्यांग को दिया जाये।
3: गतिहीन दिव्यांग का काम अधिकारियो द्वारा व्हाट्सएप पर प्राप्त आवेदन पर सम्पन्न किया जाए।
4: कुछ दिव्यांग जिनका पेंशन बंद है शीघ्र चालू किया जाए।
5: सभी थाना को आदेशित किया जाए कि दिव्यांग व्यक्ति द्वारा दर्ज प्राथमिकी (एफ.आई.आर)को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय XII सह विशेष न्यायालय दिव्यांगजन, सीतामढ़ी को प्रेषित किया जाए क्योंकि उक्त अधिनियम की धारा  (84) के तहत स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट गठित किया गया है।
6: दिव्यांग के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाऐ ।
7: दिव्यांग अधिकार अधिनियम  2026 की धारा -72 के तहत नि शक्ता पर जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाए ।
8: सभी इच्छुक दिव्यांग को मनरेगा जाॅब कार्ड उपलब्ध हो ।
9: प्रखंड स्तरीय आर.टी.पी. एस . काउंटर पर रैंप की व्यवस्था की जाए ।

            

शांति मुकुल /  ब्यूरो चीफ / इंडियन टीवी न्यूज

Leave a Comment