Follow Us

मंदसौर ****अब कैश लैस होगी चालानी कार्यवाही,POS मशीन द्वारा काटे जाएंगे डिजिटल चालान*

*अब कैश लैस होगी चालानी कार्यवाही,POS मशीन द्वारा काटे जाएंगे डिजिटल चालान*

 

 

आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर

 

 

 

मंदसौर।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध त्वरित गति से चालानी कार्यवाही करने हेतु 5 बैंकों SBI, HDFC, ICICI, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से MOU हस्ताक्षर कर POS मशीन ( point of sale) प्राप्त कर समस्त जिलों में चालानी कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है ।

 

 

 

जिला मंदसौर को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदत्त 35 मशीनें आवंटित हुई है । जो जल्द ही जिले को प्राप्त हो जावेगी ।

 

 

पीओएस मशीन से होने वाले ई-चालान ग्राहक सेवा बढ़ाने में एक महत्पूर्ण कदम है । पीओएस मशीन प्रारम्भ करने से कार्य के दबाव में कमी आयेगी वहीं यातायात प्रबंधन में लगे बल की कार्यदक्षता बढ़ेगी तथा कार्य में पारदर्शिता भी आयेगी।

 

 

 

परम्परागत चालान के स्थान पर पीओएस मशीन द्वारा ई-चालान करने से ट्राफिक व्यवस्था में सुधार होगा कार्य में पारदर्शिता आयेगी। यह चालानी कार्यवाही कैश-लैश होने से पुलिस कर्मियों की अनावश्यक शिकवा – शिकायत नहीं होगी ।

 

 

 

POS मशीन के द्वारा यातायात तथा जिला पुलिस में पदस्थ अधिकारी इसे उपयोग कर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड रू-पे, फोन-पे, भीम, नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यमों से चालानी राशि प्राप्त कर सकेंगे । इसके अतिरिक्त यातायात नियम उल्लंघनकर्ता के पास मौके पर चालान चालान शुल्क जमा ना करने पर सात दिवस में मोबाइल पर प्राप्त एस एम एस लिंक के माध्यम से भी चालान राशि जमा करने का विकल्प रहेगा ।

 

 

सात दिवस में चलानी राशि जमा न करने पर चालान स्वत वर्चुअल कोर्ट को ट्रांसफर हो जावेगा । इस हेतु मध्यप्रदेश में एक वर्चुअल कोर्ट भी स्थापित की गई है।

 

 

उपरोक्त के संदर्भ में थाना यातायात मंदसौर तथा एनआईसी, आई-रेड द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर आज प्रातः 11:00 बजे से मंदसौर जिले के समस्त थानों से बुलाए गए पुलिस स्टाफ का  प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था ।

 

 

 

प्रशिक्षण कर्ताओं को पी ओ एस के जिला नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, आई-रेड के रोल आउट मैनेजर श्री मनोहर चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा पीओएस मशीन की कार्यप्रणाली तथा ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई ।

Leave a Comment