Follow Us

मंदसौर नगर की सभी पेयजल योजनाए हुई फेल, कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन*

*मंदसौर नगर की सभी पेयजल योजनाए हुई फेल, कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन*

आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर

 

 

 

 

 

मंदसौर। नगर को जल आवर्धन योजना, चंबल पेयजल योजना देने के बावजुद मंदसौर वासियो को भरपुर पेयजल नही आज दिन तक नही मिल पाया है। मंदसौर नगर वासियो की मूलभूत आवश्यकताओं को नजर अंदाज करने के खिलाफ शहर ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा नपा प्रशासक एवं कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सीएमओ को सौप तत्काल व्यवस्था में सुधार करने की मांग की।

 

 

 

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील के नेतृत्व में बडी संख्या मंें उपस्थित कांग्रेसजनो ने नपा भवन में जोरदार नारेबाजी करते हुये मौजुदा व्यवस्था के प्रति रोष प्रकट किया।
ज्ञापन का वाचन करते हुये शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा कि लगातार भाजपा शासित नपा परिषदे एवं नपा प्रशासन मंदसौर वासियो को पेयजल वितरण के नाम पर भरपुर वसुली के बावजुद मंदसौर वासियो को पेयजल एवं उससे जुडी सुविधाये नही दे पा रहा है। मंदसौर की पेयजल व्यवस्था के नाम पर अनेक योजनाएॅ आने के बावजुद मंदसौर नगरवासी पेयजल की जरूरतो को पुरा करने के लिये आज भी दर-दर भटकते है,

 

 

 

 

 

आपसे अनुरोध है कि चंबल पेयजल योजना पूर्ण हुये लगभग एक साल पुरा होने के बावजुद योजना का लाभ मंदसौर वासियो को नही मिल पा रहा है। योजना में तकनीकी खराबी एवं गलत मूल्यांकन के चलते योजना विफल साबित हो रही है, पुरे मार्ग मे लाईन अनेक जगह क्षतिग्रस्त है। योजना में तकनीकी खराबी होने के चलते पुरे प्रेशर से पंप नही चल पा रहे है जिससे प्रतिदिन पेयजल देने का वादा झूठा साबित हुआ है, आपसे अनुरोध है कि योजना की कमी दूर करते हुये प्रतिदिन पेयजल शहरवासियो को दिया जाये। मंदसौर नगर के रेल्वे स्टेशन क्षेत्र एवं नरसिंहपुरा, मदारपुरा क्षेत्र में पेयजल हेतु नवीन डिस्टीब्यूशन लाईन डालने का कार्य हो रहा है।

 

 

 

 

पूर्व में जहां पर लाईन डाली गयी वहां पर आज दिन तक नियामानुसार ठेकेदार ने रोड रिपेरिंग का कार्य नही किया है। आपसे अनुरोध है कि वर्षाकाल को देखते हुये संबंधित ठेकेदार को रोड रिपेरिंग हेतु तत्काल निर्देश प्रदान किये जाये। मंदसौर नगर को भरपुर पेयजल सप्लाय का वादा करते हुये जल आवर्धन योजना के तहत कालाभाटा बांध एवं नवीन फिल्टर प्लांट बनाया गया था और दावा किया गया था कि प्रतिदिन पेयजल सप्लाय होगा किन्तु आज भी पुराने एवं नवीन फिल्टर प्लांट दोनो से पानी सप्लाय करने के बावजुद न तो प्रतिदिन पेयजल मिल पा रहा है और नही पर्याप्त। अतः तत्काल व्यवस्था में सुधार करते हुये आम नागरिको को प्रतिदिन पेयजल देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मंदसौर नगर में विभिन्न क्षेत्रो में टंकियो का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

 

 

 

 

 

 

लेकिन आज दिन तक उन टंकियो को पेयजल सप्लाय व्यवस्था से नही जोडा गया, आपसे अनुरोध है कि यथा संभव निर्मित टंकियो को पेयजल सप्लाय व्यवस्था से जोडा जाये ताकी पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार हो सके। नगर पालिका परिषद द्वारा सीतामऊ फाटक क्षेत्र में रेल्वे लाईन के दूसरी ओर पेयजल पाईप लाईन डालने का कार्य की स्वीकृति दी गयी थी। इस मामले में रेल्वे से भी सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है

 

 

 

 

लेकिन नपा द्वारा रेल्वे को पाईप लाईन डालने की जो राशि जमा करना थी वह आज दिन तक जमा नही की गयी जिससे सीतामऊ फाटक क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन डालने का कार्य शुरू नही हो सका है, आज भी क्षेत्र के नागरिक पेयजल के लिये कुओ के पानी पर निर्भर है, आपसे अनुरोध है कि तत्काल रेल्वे को राशि जमा करवाकर पेयजल पाईप लाईन डालने का कार्य शुरू करवाया जाये।

 

 

 

 

 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, कांग्रेस नेतागण सर्वश्री राजेश रघुवंशी, मोहम्मद खलिल शेख, प्रीतिपालसिंह राणा, लक्ष्मण मेघनानी, मनजीतसिंह मनी, हाजी रशीद, राजीव गुलाटी, राजेश सोलंकी, मनोज श्रीमाल, साबिर हुसैन मदारी, विजयसिंह सिसोदिया, चंदुलाल शर्मा, अक्षय खाबिया, दुगेश चंदेल, घनश्याम लोहार, जितेन्द्र सोपरा, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, मोहम्मद खलिल खान, प्रीतम पंचोली, आदर्श जोशी, सुनिल गुप्ता, महेश गुप्ता, अनिता कोरी, प्रियंका बसेर, इष्टा भाचावत, अनिता भदौरिया, दशरथसिंह राठौड, रमेश ब्रिजवानी, महेश डांगी, शंभुलाल वर्मा, परमानंद चैहान, लियाकत नीलगर, आरिफ बेग, शेलेन्द्र गोस्वामी, अकरम मेव, लियाकत कुरेशी, फारूख नीलगर, इस्माईल मेव, यूसुफ खेडीवाला, सुनिल बसेर, दिलीप देवडा, देवेन्द्र योगी, सुरेन्द्र कुमावत, राजेन्द्र सेठिया, सम्यंक जैन, विजय जैन चैधरी, रफत पयामी, अशांशु संचेती, सकलेन करार, गोविंद सुरा, ताज मंसुरी, मजहर खान, कचरमल जटिया, हेमंत हिंग्गड, सुदीप पाटील, कमलेश जैन, कैलाश मनवानी, साबिर इलेक्ट्रीक, अजय सोनी, लक्ष्मी रेकवार, नाहरू खां मेव, कृष्णा सुरावत, अंजलि चंदेल, प्रमोद भवालकर, जगदीश पुछेरिया, आसिफ छिपा, अश्फाक मेव, श्रीद पांडेय, दुर्गाशंकर धाकड, हरिश पाटीदार, राजेश बंधवार, शुभम कुमावत, सागर अंसारी, शाकीर हुसैन सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Comment