Follow Us

इटावा****2022 की पहली आंधी ने बिगाड़ा जनपद का मिजाज लोग हुये परेशान सुहाना हुआ मौसम,कहीं खुशी कहीं गम

*जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन कुमार इंडियन टीवी न्यूज*

2022 की पहली आंधी ने बिगाड़ा जनपद का मिजाज लोग हुये परेशान

सुहाना हुआ मौसम,कहीं खुशी कहीं गम

 

 

 

 

इटावा। सोमबार को तेज हवाओं के साथ आज सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच आई बे मौसम तेज आंधी ने जनता को परेशान कर दिया । स्टेशन बजरिया में उत्तर मध्य रेलवे का बोर्ड टूटकर जनता के ऊपर गिरा वही दूसरी ओर एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर ईंटो का चट्टा गिर पड़ा।

 

 

 

जिससे उसका सर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल भी भेजा गया। वहीं स्टेशन बजरिया में ठेले वाले नाश्ते वालों के पॉलीथिन के टट्टर उड़ गये वहीं समाचार पत्र विक्रेता प्रशांत जैन के कई अखबार तेज हवा के साथ अचानक हवा हो गये।

 

 

 

 

उनका कहना था कि अचानक से इतनी तेज हवा चली कि, मैं सम्भल भी नहीं पाया और मेरे कई अखबार हवा के साथ दूर तक उड़ गये। लेकिन इसके बावजूद भी मौसम ठंडा होने से राहगीर व आम जनता गर्मी कम होने से खुश नजर आई ।

Leave a Comment