बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के पत्रकार सुभाष कुमार को बीते 5दिन पहले दबंगों ने गोली मार कर हत्या कर दी, हत्या के खबरें सुन ग्रामीणों और पत्रकारों में ब्याप्त आक्रोश है !
आक्रोशित ग्रामीणों और पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार पर्दर्शन किया प्रदर्शन को बिगडते माहौल को रोकने हेतु जिला कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की का आदेश देते हुए
मुज़रिम प्रियांशु कुमार (पिता सत्येंद्र महतो उर्फ़ नथो महतो) रोशन कुमार छोटी रानी सकरपुरा के घर नोटिश चुपकाते हुए आदेश जारी किये !
- संतोष कुमार
ब्यूरो चिफ (समस्तीपुर)