Follow Us

कटरा श्रावस्ती तहसील परिसर इकौना में अधिवक्ता संघ के 24 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पंडित दिलीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l

कटरा श्रावस्ती तहसील परिसर इकौना में अधिवक्ता संघ के 24 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन का अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पंडित दिलीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया

 

 

 

lजिसका शुभारंभ पूर्व सांसद तथा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा तथा सिविल जज बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी विधायक सुभाष त्रिपाठी तथा विधायक पंडित राम फेरन पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया l

 

 

 

 

 

कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए व्याख्या मिश्रा ने मां शारदे की वंदना में कहा मां वाणी का दीप जला ले, मन मंदिर में हम ,मां तेरी महिमा का वर्णन, रामचरितमानस में हैl  विकास गोथल ने कविता पढ़ी परिचय प्रथम कराया गुरु जी का जय हो भाग विधाता कीl कवित्री प्रियंका शुक्ला ने कविता पढ़ी हम तो आकर या जाकर तेरे लिए हो, गीत गा कर सुना कर तेरे लिए, हमने तेरी अमानत तुझे सौंप दी, अब तू हां कर या ना कर तेरे लिए। कवि विशेष शर्मा कानपुरी ने कविता पढ़  मरने पर 3 गुना रुपया मिलेगा मित्र, गजब की पाल्सी 50 सौ कराई  है,

 

 

 

 

चंद्र क्षण मित्र संघ बैठा महसूस किया, जिंदा रहने से मरने में ही भलाई है। कवित्री शशि श्रेया लखनऊ कविता पढ़ी अनुभव की धुन बनाना गीत गाना आ गया, आंसुओं के आंख के भीतर छुपाना आ गया, जीत लेगा जिंदगी जंग तो हर हाल में जिसको, सर ओ दर्द रहकर मुस्कुराना आ गया। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी इकौना आर पी चौधरी,

 

 

 

 

 

तहसीलदार के पी राय, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,एके सिंह, हुकुमचंद त्रिपाठी ,महामत्री शिवपाल मिश्रा, श्याम सुंदर मिश्रा ,राम कुमार शुक्ला, संजय सिंह, पवन कुमार शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, आचार्य देवमणि पांडे, पंकज सैनी, गौरव शर्मा हसमत हुसैन आज अधिवक्ता तथा सोरता गण मौजूद रहे।

Leave a Comment