Follow Us

इटावा। मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केंद्र परिसर इटावा में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

*जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन कुमार इंडियन टीवी न्यूज़।*
इटावा। मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केंद्र परिसर इटावा में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कुलपति डॉ डी आर सिंह के निर्देशन में व अधिष्ठाता कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ देवेन्द्र सिंह एवं समन्वयक मत्स्य महाविद्यालय डॉ एनके शर्मा की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में चारो तरफ फलदार पौधे लगाए गए ।

 

 

 

 

डॉ शर्मा ने कहा पौधे हमारे जीवन का आधार हैं । आज के समय में वातावरण प्रदुषित हो रहा है शुद्ध आक्सीजन की कमी होती जा रही है उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि, हम सभी को अपने अपने परिसर ,कार्यालय आदि में कम से कम दो- दो पौधो की देखभाल अवश्य करनी होगी आपके महाविद्यालय से जाने के बाद पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी आपके जूनियर छात्रों की होगी इस प्रकार यह एक कड़ी बनती जाएगी और परिसर के सभी पौधों की देखभाल भी होती रहेगी ।

 

 

 

 

 

अधिष्ठाता कृषि एवं इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ देवेंद्र सिंह ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और परिसर को ग्रीन एवं क्लीन रखने का संदेश दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी ,डॉ ध्रुव, डॉ कैलाश चंद्र ,इंजीनियर देवेंद्र चतुर्वेदी, इंजीनियर टी के महेश्वरी,सत्येंद्र पाल, विनोद कुमार ,विमल कुमार ,इंजीनियर हेमंत कुमार, माधव प्रसाद एवं छात्र प्रशांत, रिंकू, हनुमान, वैभव, विनय, अंकित ,जितेंद्र ,हर्षित ,दीपक ,रामसेवक,आशीष ,राहुल, विकास का योगदान रहा ।

Leave a Comment