: त्रीस्तरिय पंचायत चुनाव में आवेदन पत्र जमा करने की आज आखरी तारीख से केंद्र पर काफी भीड़ दिखाई दे एवम् आवेदन पत्र जमा करने वाले बहुत अधिक उत्साहित है।
मध्प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य /जनपद पंचायत सदस्य/सरपंच/पंच के नामकान के लिए आज आखरी तारीख थी।
जिस कारण जिला रतलाम तह जावरा के केंद्र ग्राम पंचायत ढोढर पर काफी भीड़ दिखाई दी एवम् लोगों में भी काफी उत्सहित दिखाई दिए मध्य इंडियन टीवी न्युज से ब्यूरो चीफ रतलाम अशोक कुमार चौधरी