Follow Us

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति वा जनजाति के चेयरमैन डॉ राम रामबाबू हरित ने श्रावस्ती में ऐतिहासिक स्थानों पर भ्रमण किया।

 

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति वा जनजाति के चेयरमैन डॉ राम रामबाबू हरित ने श्रावस्ती में ऐतिहासिक स्थानों पर भ्रमण किया।

 

 

कटरा श्रावस्ती उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित श्रावस्ती पहुंचे इस दौरान अध्यक्ष रामबाबू हरित ने सहेट महेट का भ्रमण कर ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की भ्रमण के दौरान गंद कुटी, आनंद बोधि वृक्ष, शिवली स्तूप, कौशांबी कुटी ,सूर्य कुंड, संघ आराम बिहार, राहुल कुटी ,अंगुलिमाल स्तूप, कच्ची कुटी, पक्की कुटी ,महा मनकोल मंदिर, विश्वशांति घंटाघर, दिगंबर जैन मंदिर, बौद्ध सांस्कृतिक महासभा आदि का भ्रमण कर ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त कई l ऐतिहासिक इस दौरान अध्यक्ष रामबाबू हरित ने कहा कि श्रावस्ती एक पवित्र तीर्थ स्थल है इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है जिसस श्रावस्ती की पवित्रता बनी रहेl यह बौद्ध धर्म में श्रावस्ती का अत्यधिक महत्व हैl यह हमारे देश की संस्कृति का परिचायक हैl यहां के धरती पर भगवान बुद्ध के चरण पड़े हैं इसलिए यहां का कण-कण पूज्यनीय हैl शुभ अवसर पर डॉ अशोक सिंह , सुरेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहेl

Leave a Comment