Follow Us

रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) /मोबाइल टावर निर्माण रूकवाने की मांग

इंडियन न्यूज संवाददाता पवन कुमार जोशी

मोबाइल टावर निर्माण रूकवाने की मांग

रायसिंहनगर (श्री गंगानगर) कस्बे की शास्त्री कॉलोनी में स्थापित किए जाए जा रहे निजी कंपनी के मोबाइल टावर के विरोध में वार्ड वासियों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल प्रभाव से मोबइल टावर निर्माण रूकवाने की मांग की है।

 

 

 

ज्ञापन में बताया गया है कि शास्त्री कॉलोनी में निजी कंपनी के मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर पूर्व में वार्ड पार्षद व वार्ड के लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर टावर को रुकवाने की मांग की गई थी। उप जिला कलेक्टर द्वारा अधिशासी अधिकारी को उचित कारवाई के निर्देश दिये गए। अधिशाषी अधिकारी द्वारा भूखण्ड मालिक को नोटिस जारी कर टावर रोकने के निर्देश दिये। उन्होने आरोप लगाया है

 

 

 

 कि टावर निर्माण रोकने से गुस्साई मकान मालकिन द्वारा मौहलेवासियों से विवाद व गाली गलोज करना शुरू करने लगी। जिस मोबाइल टावर स्थापित होने वाली जगह के निकट तीन निजी अस्पताल, कोचिंग सेंटर के अलावा पांच निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोबाईल टावर से निकलने वाली हानिकारक विकरणों से अस्पताल के मरीजों व विद्यालय में पढने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। जबकी मकान मालिक व मोबाइल टावर कंपनी द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए जबरन टावर निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन देते समय प्रवीण गर्ग, दीनदयाल, कुलदीप बिश्नोई, श्रवण कुमार सहित वार्ड संख्या एक व दो के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment