Follow Us

खरगोन/ढ़ुढने से नही मिल रहे हैं सी,सी रोड़ और तलाई ज़मीन खा ग‌ई या आसमान निगल गया 4 लाख 50, हज़ार की लागत से बनाई गई तलाई कार्य स्थल से दुर दुर तक नही तलाई के निशान खरगोन जिले के कसरावद जनपद में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने

खरगोन- मध्यप्रदेश से अ, र‌ऊफ ख़ान

ढ़ुढने से नही मिल रहे हैं सी,सी रोड़ और तलाई ज़मीन खा ग‌ई या आसमान निगल गया 4 लाख 50, हज़ार की लागत से बनाई गई तलाई कार्य स्थल से दुर दुर तक नही तलाई के निशान

खरगोन जिले के कसरावद जनपद में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने

जवाब देने की बजाय भ्रमित कर रहे हैं सरपंच पुत्र और रोज़गार सहायक विनीत माली जनपद पंचायत से अधिकारी ने कहा मौके पर जाकर कार्य दिखाओ

मौक़े पर जाकर विनीत माली ने कहा मैं तो नया हु मुझे मालूम नहीं

 

 



कसरावद/भोपाडा। खरगोन जिले की कसरावद जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोपाडा में भ्रष्टाचार के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि सन 2020 – 21 में चेतराम के खेत के पास प्रशासनिक स्वीकृति दिनाक 08/01/2021 को 4.50 लाख तथा कार्य पर व्यय 4.05 होकर कार्य पूरा किया गया बताया गया मगर ज़मीनी स्तर उस एरिया में दुर दुर तक कोई तलाई निर्माण हुआ ही नहीं है उसके आस पास भी कही एक इंच काम नहीं किया गया कागजों पर ही कार्य बता कर पैसे हड़प लिए गए जब संवाददाता ने शिकायत की तो तथ्य पाया गया कि सहायक यंत्री यादव जी द्वारा कार्य को पूर्ण गुणवत्ता पूर्ण होकर प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।

 

 

 

जब शिकायत ने तुल पकड़ा तो जनपद पंचायत एपीओ अर्चना पटेल ने शिकायत कर्ता को कार्य का मोका मुआयना करवाने पंचायत रोजगार सहायक विनीत माली को मौके का निरीक्षण करवाने भेजा तो रोजगार सहायक पहले तो तलाई निर्माण का बढ़चढ़ कर बखान करता रहा और बार बार बोलता रहा कि आप चाहें तो कार्य स्थल पर चलकर काम देख लिजिए मगर जब निरीक्षण की बारी आई तो कार्य स्थल पर पहुंचते ही कार्य का निरीक्षण करवाने में आनाकानी करते हुए कहा मैं तो नया हु मुझे नहीं मालूम इसी तरह इस पंचायत में पंचायत कर्मियों द्वारा पूर्व में भी मन मानी करते हुए फारेस्ट बिट में भी पांच तलाई निर्माण कर लाखो रुपए निकाल लिए थे। तब बात हमारे संवाददाता के संज्ञान में आयी तो उस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया

 

 

 

 

 तब जाकर अधिकारियों द्वारा एक्सन लिया गया और पंचायत द्वारा दो वाॅटर पाउंट की रिकवरी कर पैसा वापस जमा करवाया गया यहां अजा,जजा के लिए मांगलिक भवन का निर्माण किया गया है जो देखते भ्रष्टाचार की गवाही देता है और तय स्वीकृति से कम लागत पर बना कर व घटिया सामग्री का उपयोग कर पैसों में झोल किया गया है हमारे द्वारा लिखित शिकायत कर संबंधित अधिकारियों से जांच कर जल्दी से जल्दी निराकरण कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की मांग की गई है
अब देखते हैं कि खबर प्रकाशित होने पर प्रशासनिक अधिकारी क्या कारवाही करते हैं या यह भ्रष्टाचारी ऐसे ही भ्रष्टाचार को अंजाम देते रहेंगे।

Leave a Comment