Follow Us

मऊरानीपुर/गांव से निकलकर विश्व में छा गए बागेश्वर पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री*

*गांव से निकलकर विश्व में छा गए बागेश्वर पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री*

 

 

*मऊरानीपुर गुरसराय बागेश्वरधाम भक्तमंडल की एक बैठक हुई जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को ब्रिटेन की संसद में सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की इस संबंध में वक्ताओं ने कहा की बागेश्वर धाम के महाराज जी द्वारा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ब्रिटेन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ वहां के सांसदों व राजनेताओं ने उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें ब्रिटेन की संसद में सम्मानित भी किया गया।

 

 

 

बुंदेलखंड की छतरपुर जिले में स्थित ग्राम गढा़ के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं राष्ट्रीय कथा व्यास पं श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को इंग्लैंड की संसद में सम्मानित किया गया जब महाराज श्री को ब्रिटेन की संसद में तीन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तो वहाँ की संसद भी जय श्री राम के नारों से गूंज उठी उल्लेखनीय है कि पं श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी 1 जून से 15 जून तक ब्रिटेन के प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने लंदन और लेस्टर शहर में आयोजित श्री हनुमंत कथा और श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया इसी बीच उनके द्वारा बागेश्वर धाम पर किए जा रहे मानव सेवा के कार्यों के लिए उनको ब्रिटेन की संसद में सम्मानित किया गया इस मौके के साक्षी बने इंग्लैंड के सांसद गैरिक थॉमस एंडयू एवं वीरेंद्र शर्मा एवं छतरपुर के विधायक पं आलोक चतुर्वेदी इंग्लैंड स्थित सिध्दाता आश्रम पीठ के पीठाधीश्वर श्री राजराजेश्वर महाराज सहित अनेक अप्रवासी भारतीय मौजूद रहे ब्रिटेन कि संसद के द्वारा श्री महाराज जी को संत शिरोमणि वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन एवं वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप के अवार्ड से सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि पं श्री धीरेंद्र शास्त्री जी वर्तमान में देश के उन संतों में शुमार हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं एवं उनकी कथाओं में भी लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं।

 

 

 

यह हम सब के लिए गौरव का विषय है इस अवसर पर सार्थक नायक,रामलला अड़जरिया,अखंड यादव,सोम मिश्रा,शिवम पस्तोर,दीपक यादव,मोहित घोष,बड़के मिश्रा,योगेश व्यास,मनीष सेन,शिवम व्यास,सौरभ पिपरैया,अंकित सेन,अमूल मिश्रा,ऋषभ वशिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment