Follow Us

मंदसौर/राजनीतिक पार्टियों से बोखलाए कार्यकर्ता,बागी बन निर्दलीय चुनाव लड़ नगरपालिका में परचम फहराने को तैयार..!

राजनीतिक पार्टियों से बोखलाए कार्यकर्ता,बागी बन निर्दलीय चुनाव लड़ नगरपालिका में परचम फहराने को तैयार..!

आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर

 

 

 

 

मंदसौर।प्रदेश सहित जिले भर में आज नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी करने वालो के नाम निर्देशन करने का समय 3 बजे समाप्त हो गया। अब 22 जून तक उम्मीदवार जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते है वह अपने नामांकन को उठा सकते है। रही बात चुनाव को लेकर तो इस बार का नगरीय निकाय चुनाव बड़ा ही घमासान होने वाला है क्योंकि राजनीतिक पार्टी चाहे बीजेपी, कांग्रेस,या अन्य कोई दल हो ये इन राजनीतिक दलों के लिए आसान नहीं है क्युकी राजनीतिक दलों में टिकट वितरण को लेकर जो नाराजगी पैदा हुई है वो जग जाहिर होती नजर आ रही है कभी इसे दे दो कभी उसे से दो,जिसे मिल गया।

 

 

 

वो खुश जिसे नहीं मिला बन बैठा बागी तो कहीं खुलकर तो कहीं पीठ पीछे,झंडा तोकने वाले पार्टी कार्यकताओं सहित कई समाज के लोग अपने समाज के व्यक्ति को मंदसौर में किसी भी वार्ड से चुनाव में टिकट नहीं देने से भी नाराज़ है तो वहीं पार्टियों में गुटबाजी के चलते बिना सोचे समझे अपने चीर परिचित और घानिष्ठो को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है जो राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के ऊपर भारी पड़ सकते है और ये हकीकत है जिसको गलत साबित नहीं किया जा सकता,क्युकी टिकट वितरण से नाराज़ पार्टियों के झंडे तोकने वाले कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में कूद गए है क्युकी उनकी छवि और कार्यशैली का इतना प्रभाव अपने क्षेत्रो में इतना है कि वो अपने क्षेत्र में भाजपा हो या कांग्रेस उनके उम्मीदवारों कें वोट बैंक में खुलकर सेंधमारी करेंगे,और इतना ही नहीं चुनाव जितने का दावा भी करेंगे। जिसका परिणाम क्या होगा वो तो चुनावी नतीजे आने पर ही पता चलेगा। अब राजनीतिक दलों ने मंदसौर के 40 वार्डो में अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में तो उतार दिया है जो कहीं ना कहीं इन दलो को भारी नुकसान पहुंचाएगा जिसका परिणाम ये होगा कि मंदसौर के 40 वार्डो में से लगभग 15 से 17 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जीत का परचम फहराएंगे। और मंदसौर नगरपालिका में काबिज़ होंगे जो राजनीतिक दलों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा

Leave a Comment