Follow Us

मुंगावली/ऐसी स्मार्ट सिटी हल्की बारिश के बाद ही जल मग्न हो जाती है नगर की सड़कें

ऐसी स्मार्ट सिटी हल्की बारिश के बाद ही जल मग्न हो जाती है नगर की सड़कें

 

 

 

मुंगावली – वैसे तो मुंगावली मिनी स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है शहर के विकास को लेकर करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा रहे हैं लेकिन स्मार्ट सिटी केवल नाम की ही स्मार्ट सिटी बन कर रह गई शहर की कई सड़कें ऐसी हैं जो आज भी हल्की बारिश के बाद ही जलमग्न हो जाती हैं अदालत के सामने से पोस्ट ऑफिस चौराहे तक इस सड़क में दर्जनों गड्ढे हैं जो हल्की बारिश के बाद ही पानी और कीचड़ से भर जाते हैं ऐसे में वाहनों के निकलने से कीचड़ तो चैट कर एकता ही है साथ ही वाहन चालक भी कई बार गड्ढों की गहराई पता ना होने और गड्ढों में पानी भरा होने के चलते इन गड्ढों में वाहन के साथ गिर जाते हैं।

 

 

 

जिससे हल्की बारिश के बाद ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं स्मार्ट सिटी तो नगर को बनाया जा रहा है लेकिन कैसी स्मार्ट सिटी बन रही है यह अभी भी लोगों के लिए चर्चा का विषय है क्योंकि कई नालियां हल्की बारिश के बाद ही चौक हो जाती हैं और सड़कों पर पानी भर जाता है ऐसा ही नजारा रविवार देर शाम हुई बारिश के बाद देखने को मिला जहां नगर की कई सड़कें और उनके गड्ढे पानी से भर गए और सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई और गड्ढे दूर से देखने पर हर घर के सामने अपने स्वयं पूल की तरह दिखाई देने लगे थे।।

 

 

 

 

स्मार्ट सिटी द्वारा रामलीला मंच से पोस्ट ऑफिस चौराहे तक पूर्व से डली सीसी सड़क पर डामरीकरण कर दिया लेकिन पोस्ट ऑफिस चौराहे से न्यायालय परिसर के सामने तक की सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं है यह सड़क हर वर्ष हल्की बारिश के बाद ही जल मग्न हो जाती है ऐसा इसी सड़क का हाल नहीं है नगर की कई और सड़कें भी हैं जो हल्की बारिश के बाद ही जल मग्न हो जाती हैं और लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती हैं।

इनका क्या कहना है –

जहाँ में सड़कों में गड्ढे है में दिखवा लेता हूं जल्द ही इनकी मरम्मत कराई जाएगी।

विनय कुमार भट्ट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगावली

Leave a Comment