Follow Us

सीतामढ़ी जेल से निकलते ही सरोज राय को फिर से पकड़ ले गई पुलिस, बड़ी वारदात की फिराक में था कुख्यात

सीतामढ़ी जेल से निकलते ही सरोज राय को फिर से पकड़ ले गई पुलिस, बड़ी वारदात की फिराक में था कुख्यात

 

 

सीतामढ़ी जेल से निकलते ही सरोज राय को फिर से पकड़ ले गई पुलिस, बड़ी वारदात की फिराक में था कुख्यात
सीतामढ़ी जेल से निकलते ही सरोज राय को फिर से पकड़ ले गई पुलिस, बड़ी वारदात की फिराक में था कुख्यात
सीतामढ़ी में कुख्यात सरोज राय को जेल से बाहर निकलते ही पुलिस टीम ने फिर से दबोच लिया। पुलिस को शक है कि वह जेल से बाहर आने के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।

 

 

 

सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात सरोज राय के मंगलवार शाम जेल से निकलते ही पुलिस की विशेष टीम ने उसे फिर से दबोच लिया। पुलिस को सूचना आशंका थी कि कुख्यात जेल से निकलने के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसके बाहर आने की सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम सुबह से ही जेल के पास जाल बिछाकर बैठी थी। जैसे ही सरोज राय मंडल कारा के गेट से शाम सात बजकर 55 मिनट पर निकला। टीम उसे जेल गेट के पास दबोचकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गई।

 

 

 

वह महिन्दवारा थाना क्षेत्र के कुंडल में रोड निर्माण कंपनी के मुंशी विनोद राय की एके 56 और कारबाइन जैसे घातक हथियार से गोली मारकर हत्या करने के मामले में जेल बंद था। पुलिस सूत्रों की मानें तो सरोज राय जेल से निकलने के बाद किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की ताक में था। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। आपराधिक घटना को रोकने के लिए पुलिस उसे उठाकर पूछताछ के लिए ले गई

 

 

 

पुलिस के मुताबिक सरोज राय पर 26 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। उसके जेल से बाहर आने के बाद जिले में कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। फरवरी माह में ही उसने जेल के अंदर से एक बड़े व्यक्ति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने उसके शागिर्दों को गिरफ्तार किया था। इसमें सरोज की संलिप्तता का खुलासा हुआ था।

सिकन्दर कुमार पासवान ब्यूरो चीफ (सीतामढी)
Indian news tv

Leave a Comment