Follow Us

उन्नाव/गंगाबैराज से ओअर लोड बालू लेकर बनी गांव में कर रहे डंप तेज रफ्तार में निकलते हैं डम्फर हो सकता बड़ा हादसा ।

गंगाबैराज से ओअर लोड बालू लेकर बनी गांव में कर रहे डंप तेज रफ्तार में निकलते हैं डम्फर हो सकता बड़ा हादसा ।

 

 

उन्नाव । विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र बनी गांव में रोड के किनारे हो रहे बालू डंप से रोड पर मिट्टी आने से राहगीरों को हो रही बहुत बड़ी समस्या किसी दिन हो सकता बड़ा हादसा डंपर चालक गंगाबैराज से बालू लेकर बनी में डंप कर रहे हैं वहीं रोड पर मिट्टी आने से रात में पानी डाल रहे हैं जिससे वहां पर पैदल चलना भी दूभर है ताजा मामला आज रात लमसम 8:00 बजे का है जहां पर लोग मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरने लगे नजारा ये हो गया कि एक उठा तो दूसरा गिरा लगातार 15 मिनट में लम सम 5 से 7 लोग फिसल कर गिरे जिसमें से दो लोगों को अंदरूनी चोटें भी आई एक दूधिया का वहीं रोड पर दूध भी गिर गया दूधिया ने बताया कि हमारा 5 हजार का नुकसान भी हो गया

 

 

 

 

यह लोग रोज यही करते हैं और यहां पर रोज कोई न कोई गिरता है हो सकता है बड़ा हादसा आखिर किसकी सह पर बालू डंप की जा रही है खनन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था । एक तरफ नई रोड बनाई जा रही है रोड चौड़ी करण किया जा रहा वही ओअर लोड डम्फर लेकर फर्राटे से चला रहे हैं

जिला संवाददाता आदित्य बाजपेई

Leave a Comment