Follow Us

सहारनपुर/चार्ज सम्भालते ही पुलिस डीआईजी (सहारनपुर रेंज)भारी पुलिस बल के साथ उतरे सड़कों पर* *डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने किया महानगर की सड़कों पर पेदल मार्च,सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*इंडियन टीवी न्यूज*

*चार्ज सम्भालते ही पुलिस डीआईजी (सहारनपुर रेंज)भारी पुलिस बल के साथ उतरे सड़कों पर*

*डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने किया महानगर की सड़कों पर पेदल मार्च,सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*********************************
*एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल रहा मोजूद एवम व्यापारियों को अतिक्रमण ना करने की,कि अपील*

 

 

 

**********************************
*सहारनपुर*/
सहारनपुर मण्डल की बागडोर संभालते ही कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उप-महानिरीक्षक(डीआईजी) सुधीर कुमार सिंह आज एक्शन में मोड में आए और भारी पुलिस बल के साथ किया महानगर की सड़कों पर पेदल मार्च एवम सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।डीआईजी आज कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों तथा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त पर निकले। गश्त के दौरान उन्होंने कांवड़ मार्ग के निरीक्षण के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।

 

 

 

इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय प्रीति यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अजेंद्र यादव,थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम,नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी एवं भारी पुलिस बल के साथ सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी सुधीर कुमार सिंह सड़कों पर उतर कर लोगों को कानून व्यवस्था के प्रति जागरूक किया तथा कांवड़ यात्रा एवम ईद-उल-अजहा के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगो से अपील की। गश्त देहरादून चौक से प्रारंभ होकर घंटाघर ,श्री राम चौक से नेहरू मार्केट,चौकी सराय,जामा मस्जिद,मोर गंज, भगत सिंह चौक से पुल खुमरान पर आकर समाप्त हुई। गश्त के दौरान डीआईजी सुधीर कुमार ने मुख्य बाजारों में व्यापारियों को अतिक्रमण न करने की नसीहत भी दी।इस पेदल मार्च में उनके साथ कोतवाली नगर के वरिष्ठ उप-निरीक्षक सतीश कुमार,चौकी सराय प्रभारी गौरव राठी,चौकी नवाबगंज प्रभारी अवशेष भाटी,चौकी मालीगेट प्रभारी जयविंदर सिंह सहित भारी बल मोजूद रहा।

*✍🏾रिपोर्ट-नीरज धीमान सहारनपुर*

Leave a Comment