Follow Us

मंदसौर/नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 66.87 प्रतिशत मंदसौर नगर पालिका और 88.86 प्रतिशत नगरी नगर परिषद में मतदान संपन्न

नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 66.87 प्रतिशत मंदसौर नगर पालिका और 88.86 प्रतिशत नगरी नगर परिषद में मतदान संपन्न

ईवीएम में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत

आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर

 

 

 

 

मंदसौर। नगरीय निकाय के प्रथम चरण के चुनाव में मंदसौर के 40 वार्डो और नगरी नगर परिषद के 15 वार्डो में मतदान संपन्न हो गया है इस चुनाव में जिसमे भी उम्मीदवार मैदान में थे उन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है इस चुनाव में मंदसौर नगर पालिका में 40 वार्डो में 129 प्रत्याशी और नगरी नगर परिषद में 15 वार्डो में 48 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने चुनावी रण में उतरे थे।
मंदसौर नगरपालिका के 40 वार्डो में कुल मतदाता की संख्या 1,22,235 जिसमे से 81,736 मतदाताओं में 42269 पुरुष,39465 महिलाए,2 अन्य ने अपने मत का प्रयोग किया जिसका मतदान प्रतिशत 66.87 रहा।
नगरी नगर परिषद के 15 वार्डो में कुल मतदाता की संख्या 5639 जिसमे से 5011 मतदाताओं में 2537 पुरुष,2474 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसका मतदान का प्रतिशत 88.86 रहा।
मंदसौर और नगरी दोनों जगह मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरे समय मुस्तैद रहे चुनाव के हर मूवमेंट पर अपनी नजर टीका रखी थी ताकि पूर्ण रूप से प्रथम चरण का नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो सके लेकिन फिर भी कई जगह कुछ परेशानियां प्रशासन के सामने खड़ी हुई जहा फर्जी वोटिंग तो कहीं विवाद की स्थिति भी पैदा हुई लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी के चलते पूरी चुनावी प्रक्रिया शांति पूर्ण रूप से संपन्न करवाई।

Leave a Comment