Follow Us

सहारनपुर* *ईद-उल-अजहा एवम कांवड़ यात्रा को लेकर* *पुलिस उप-महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर भारी पुलिस बल के साथ निकले सड़कों पर*

*इंडियन टीवी न्यूज सहारनपुर*

*ईद-उल-अजहा एवम कांवड़ यात्रा को लेकर*

*पुलिस उप-महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर भारी पुलिस बल के साथ निकले सड़कों पर*

 

 

 

**********************************
*सहारनपुर की जनता से सम्पर्क कर दिया सुरक्षा का भरोसा*
**********************************
*सहारनपुर*/
ईद-उल-अजहा एवम कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे,इसी के मद्देनजर नवनियुक्त पुलिस उप-महानिरीक्षक-डीआईजी,एस एसपी,एसपी-सिटी ने आज एक बार फिर कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत घंटा घर से ईदगाह रोड तक किया पेदल मार्च।बता दें

 

 

 

,कि आज शाम डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र सुधीर कुमार सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह का यह पेदल मार्च घंटा घर से शुरू होकर,गंगोह नकुड बस स्टेंड,थाना कुतुबशेर,दर्पण सिनेमा,कल्पना सिनेमा एवम मेला गुगाहल रोड से निकलता हुआ आखिर में ईदगाह पर समाप्त हो गया।जहां पर डीआईजी,एसएसपी एवम एसपी-सिटी ने निरीक्षण कर थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित सहित सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।पेदल मार्च के दौरान इस मोके पर डीआईजी सुधीर कुमार सिंह एसएसपी विपिन टाडा एवम एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने लोगों से सम्पर्क साध दिया सुरक्षा का भरोसा।साथ ही साथ डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने कहा,कि ईद-उल-अजहा एवम कांवड़ यात्रा सभी लोगों का पर्व है, इसलिए सभी त्यौहार आपस मे मिलजुलकर प्यार एवम सादगी के साथ मनाए।एसएसपी विपिन टाडा ने भी कहा,कि सभी पर्व आपस मे मिलजुलकर कर मनाए उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा,कि इस दौरान यदी किसी ने भी शांति भंग करने का प्रयास किया,तो उसके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।इस पेदल मार्च में क्षेत्राधिकारी-प्रथम अजेन्द्र यादव, कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित,कई थानों के चौकी प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल रहा मोजूद।

*रिपोर्ट -नीरज धीमान सहारनपुर*

Leave a Comment